जयपुर. राजस्थान में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज मंगलवार 19 फरवरी को भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश किया. बजट में कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई है. जिसमें 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया गया है. वहीं लाभार्थी परिवारों के घरों में सोलर प्लेट लगाई जाएगी.
इसके अलावा 5 लाख नए घरेलू कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन देने का ऐलान किया गया है. 2 लाख घरों में पेयजल के लिए 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे.
बजट के प्रमुख अंश
1.बारिश के कारण टूटी सड़कों को 6000 करोड़ की सहायता से सही किया जाएगा.
2.सभी विधानसभा में 10 करोड़ की लागत से सड़कों को सुधारा जाएगा.
3.राजस्थान के 15 शहर में रिंग रोड बनेगी
4.जयपुर में ट्रैफिक स्थिति के सुधार के लिए ढाई सौ करोड़ के कार्य किए जाएंगे.
5.जयपुर से बीआरटीएस कॉरिडोर हटाए जाएंगे.
6.1750 करोड़ की राशि एससी, एसटी और आदिवासी एरिया में खर्च होगी.
7.नगरीय निकायों में 500 पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे.
8.425 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए खर्च किए जाएंगे.
9.स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख नए पट्टे जारी किए जाएंगे.
10.70 साल से अधिक आयु के लोगों को घर पर ही निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी.
11.कोटा ,जोधपुर, जयपुर एवं सीकर में युवा साथी केंद्रों की स्थापना होगी.
12.1500 विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना होगी.
13.50 हजार युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा. कई स्कूलों और कॉलेजों में सीटें बढ़ाई जाएंगी.
14.युवाओं के प्रदेश में विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
15.500 करोड़ रुपये में विवेकानंद रोजगार सहायता कोष बनाया जाएगा. रोजगार मेलों का आयोजन कर निजी क्षेत्र में डेढ़ लाख नौकरियां दिलवाई जाएंगी.
16.कोटा ,जोधपुर, जयपुर एवं सीकर में युवा साथी केंद्रों की स्थापना होगी. ताकि कोचिंग के बच्चे तनाव के चलते आत्महत्या ना करें.
17.फिट इंडिया के तर्ज पर 50 करोड़ की लागत से फिट राजस्थान अभियान की शुरुआत होगी.
18.लघु एवं सीमांत किसानों को 1250 रुपये की पेंशन मिलेगी.
19.मंदिरों में पुजारियों का मानदेय 7000 तक बढ़ाया जाएगा.
20.350 करोड रुपए की लागत से सरदार पटेल साइबर कंट्रोल केंद्र बनेगा.
21.राजस्थान में 20 लाख लखपति दीदी बनाई जाएंगी. डेढ़ फीसदी ब्याज पर ?1 लाख तक का कर्ज लखपति योजना से जुड़ी महिलाओ को मिलेगा.
22.3500 नए पुलिस पद सृजित किए जाएंगे.
23.दादू दयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना 60 करोड़ से शुरू होगी.
24.5 हजार राशन की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे.
25.दिल्ली-जयपुर ,जयपुर- आगरा तथा जयपुर-कोटा हाईवे को जीरो एक्सीडेंट जॉन बनाया जाएगा.
26.पंचायत स्तर पर अटल ज्ञान केंद्र बनाने के लिए 3000 से अधिक जनसंख्या वाले पंचायत मुख्यालय में यह केंद्र खुलेंगे.
27.1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी लगाए जाएंगे.
28.राम सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू.
29.अगले एक साल में सवा लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी.
30.गहलोत सरकार में बनाये गए नए 8 जिलों के लिए आधारभूत रचना के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपए.
31.पुलिस, जेल और वन विभाग में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जा रहा है अब फायर सर्विस में भी अब आरक्षण मिलेगा.
32.जयपुर मेट्रो सेकेंड फेज के लिए 12 हजार करोड़ का प्रावधान.