AIRF-WCREU के आव्हान पर सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने जबलपुर डीआरएम ऑफिस में किया विरोध प्रदर्शन, यह है मांग

AIRF-WCREU के आव्हान पर सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने जबलपुर डीआरएम ऑफिस में किया विरोध प्रदर्शन, यह है मांग

प्रेषित समय :16:59:33 PM / Fri, Feb 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के आव्हान  पर रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय स्तर पर मनाये जा रहे अखिल भारतीय मांग दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार 21 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए रेल प्रशासन को चेताया कि कर्मचारियों की जायज मांगों को हर हाल में पूरा करना ही होगा, अन्यथा आर पार का संघर्ष किया जाएगा.

इस मौके पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला, मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने लाल झंडों के साथ डीआरएम कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए गेट मीटिंग की.

इस अवसर पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा  कि रेलवे में हजारों की संख्या में खाली पद चल रहे हैं. रेल कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो रही है. रेलवे कॉलोनी में गंदगी का आलम है जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं. रेलवे आवासों की व रेलवे कॉलोनियों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है. जर्जर रेल आवासों के स्थान पर नये रेल आवासों का निर्माण किया जावे. कोविड काल में फ्रीज किये 18 माह के महंगाई भत्ता का तुरंत भुगतान किया जावे. उन्होंने कहा कि रनिंग कर्मचारियों से 8 घंटे से अधिक ड्यूटी करवाई जा रही है. दूसरे रनिंग मुख्यालय पर कर्मचारियों को दो-दो दिन तक बिना काम के रोका जाता है. रेल कर्मचारियों के ड्रेस अलाउंस एवं माइलेज में बढ़ोतरी होना आवश्यक है.

रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने कहा कि  रेल कर्मचारियों के लिए कैडर रिस्ट्रक्चरिंग लागू करनी चाहिए वर्तमान में कैडर संरचना में भारी अनियमितताएं चल रही है जिससे कर्मचारियों के पदोन्नति रुकी हुई है, इसके लिए जरूरी है कि जल्दी से जल्दी कैडेट रिस्ट्रक्चरिंग लागू की जाए. साथ ही रेलवे में निजीकरण, निगमीकरण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई जाए. कर्मचारियों के कार्यस्थलों की स्थिति में सुधार किया जाए. यूनियन पदाधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की. गेट मीटिंग को का. ओम मिश्रा, का. ए कृष्णा राव ने भी संबोधित किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-