MP: पेंच टाइगर रिजर्व में आज से चार दिन रहेंगे 22 राज्यों के निर्वाचन आयुक्त, करेंगे इन मामलों पर मंथन

MP: पेंच टाइगर रिजर्व में आज से चार दिन रहेंगे 22 राज्यों के निर्वाचन आयुक्त

प्रेषित समय :14:57:11 PM / Sat, Mar 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिवनी. देश के 22 राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 31वीं कॉन्फ्रेंस सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में 1 से 4 मार्च तक आयोजित की जा रही है. इस कॉन्फ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयुक्त स्थानीय निकायों के निर्वाचन के दौरान आई चुनौतियों एवं उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे. साथ ही नवाचारों और सुधारों से भी अवगत कराएंगे. इस दौरान स्थानीय निकायों के निर्वाचन में नई तकनीकों के उपयोग पर भी चर्चा होगी.

आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार एक मार्च को शाम तक राज्यों से निर्वाचन आयुक्तों का आगमन होगा. वे पेंच राष्ट्रीय उद्यान में रूकेंगे. 2 मार्च को कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ होगा. प्रथम सत्र में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग सचिव अभिषेक सिंह ई-पोलिंग बूथ तथा पेपरलेस बूथ के माध्यम से प्रदेश में पंचायत निर्वाचन कराए जाने की प्रक्रिया का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा एवं फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. इसी तरह स्वचलित लोकल बॉडी इलेक्शन प्रक्रिया के संबंध में आंध्र प्रदेश निर्वाचन आयोग आयुक्त नीलम साहनी द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. द्वितीय सत्र में राज्य आयुक्तों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित होगी. जिसमें स्थानीय निकायों के निर्वाचन के दौरान आई चुनौतियों एवं उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा होगी.

विषय विशेषज्ञ देंगे प्रेजेंटेशन

तीन मार्च को स्थानीय निर्वाचन प्रक्रिया के उन्नयन के लिए चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाकर लोकतंत्र को मजबूत करने, दूरस्थ मतदाता के पंजीयन तथा ऑनलाइन मतदान की कार्ययोजना सहित स्थानीय निर्वाचन में नवीन तकनीकों को अपनाए जाने जैसे विभिन्न बिंदुओ पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. साथ ही इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रिकल्स कॉर्पोरेशन, आईआईटी लिमिटेड बैंगलोर प्रतिनिधियों सहित अन्य निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधि नए इनोवेशन की जानकारी देंगे. 4 मार्च को राज्य आयुक्तों का शैक्षणिक भ्रमण होगा. इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस बूथ का प्रदर्शन किया जाएगा.

इन राज्यों के निर्वाचन आयुक्त होंगे शामिल

कॉन्फ्रेंस में आंध्र प्रदेश की राज्य निर्वाचन आयुक्त नीलम साहनी, दिल्ली-चण्डीगढ़ के डॉ. विजय देव, गोवा के दौलत हवलदार, झारखण्ड के डॉ. बीके तिवारी, कर्नाटक के जीएस संगरेशी, राजस्थान के मधुकर गुप्ता, उड़ीसा के मधुसूदन पाधी, तेलंगाना की आई रानी कुमुदिनी, हिमाचल प्रदेश के अनिल कुमार खांची, असम के आलोक कुमार, तमिलनाडु की बीजोथी निर्मला सामी, महाराष्ट्र के दिनेश टी. वाघमारे, सिक्किम के केसी लेप्चा, जम्मू-कश्मीर के बीआर शर्मा, केन्द्र शासित प्रदेश दादरनागर हवेली, दमन एवं दीव के सुधांशु पाण्डे, त्रिपुरा के शरदेंदु चौधरी, गुजरात के डॉ. एस मुरलीकृष्णन, उत्तर प्रदेश के राज प्रताप सिंह, उत्तराखंड के सुशील कुमार, बिहार के डॉ. दीपक प्रसाद और केरल के राज्य निर्वाचन आयुक्त ए. शाहजहां तथा मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव शामिल होंगे. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोगों के सचिव एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-