मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार (3 मार्च) को सेंसेक्स 112 अंक और निफ्टी भी 5 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. सुबह सेंसेक्स ने हरे निशान में खुलने के बाद 73,649 का हाई बनाया था. यानी, ऊपरी स्तरों से बाजार में करीब 800 अंकों की गिरावट आई है. सरकारी बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं.
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.50 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा है. मीडिया इंडेक्स में भी करीब इतनी ही गिरावट है. हालांकि ऑटो और आईटी इंडेक्स 0.50 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है. चीन का शंघाई कम्पोजिट करीब आधा फीसदी ऊपर है. 28 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 11,639 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 12,308 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 28 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 1.39 प्रतिशत चढ़कर 43,840 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 1.59 प्रतिशत और नैस्डेक कंपोजिट में 1.63 प्रतिशत की तेजी रही.
शुक्रवार को 1414 अंक गिरा था सेंसेक्स
शुक्रवार (28 फरवरी) को सेंसेक्स 1414 अंक की गिरावट के साथ बंद 73,198 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 420 अंक गिरकर 22,124 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉल कैप में 1,028 अंक की गिरावट रही, यह 43,082 के स्तर पर बंद हुआ. मिड कैप में भी 853 अंक की गिरावट रही, ये 38,592 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और केवल एक (एचडीएफसी बैंक) में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में गिरावट और केवल 5 में तेजी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-