कोटा. एआईआरएफ एवं आईटीएफ के पूर्व अध्यक्ष तथा मजदूर आंदोलन के पुरोधा स्व. कॉमरेड उमरावमल पुरोहित जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आज वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) कोटा मंडल द्वारा उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किये गये जिसमें यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में 314 यूनिट रक्तदान कर जोश दिखाया.
यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि यूनियन द्वारा रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के कल्याण के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया जाता है जिसकी श्रृंखला में यूनियन द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है. जिसमें रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बढ़-चढ कर भाग लेते है तथा यूनियन वर्षभर इस पुनित कार्य में योगदान कर रक्तदान की श्रृंखला में अपना योगदान देती है. इस वर्ष 01 मार्च को स्व. कॉमरेड उमरावमल पुरोहित जी के जन्मदिवस पर कोटा में मंडल कार्यालय, वर्कशॉप यूनियन कार्यालय तथा भवानी मंडी में रक्तदान शिविर लगाये गये.
कोटा मंडल यूनियन कार्यालय में हुये रक्तदान में युवा एवं महिला रेलकर्मियों ने जोश के साथ रक्तदान किया. सहायक महामंत्री नरेश मालव ने 45वीं बार तथा महिला विंग की मंडल सचिव ज्यांति शर्मा ने 16वीं बार, सेवानिवृत लोको पायलेट राकेश भार्गव ने अपने पुत्र ऋषभ भार्गव के साथ, अजय कपूर ने अपनी पत्नी संगीता कपूर के साथ, दिव्यांग महिला रेल कर्मचारी उर्मिला भाटी सहित महिला रेल कर्मचारी में सीमा सिंह तथा संतरा मीना ने भी रक्तदान किया.
इस अवसर पर जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, बी.एन.शर्मा, संजय अहिरवार, राजकुमार सरसिया, संजय चौहान, दीपक राठौर, सुनील झा, आई.डी.दुबे, उदय प्रकाश मीणा, मनजीत ंिसह बग्गा, ज्ञान दिक्षित, मस्तराम, मनोज गुप्ता, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें. कोटा के दोनो रक्तदान शिविर में सेवानिवृत्त मेल लोको पायलेट श्री राकेश भार्गव एवं वनसर्ट फाउंडेशन जयपुर की ओर से सभी रक्तदाताओं को पौष्टिक दूध का वितरण किया गया. इन सभी रक्तदान शिविरों में कुल 314 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-