जबलपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के पूर्व दिवस 7 मार्च को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने शानदार कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया. इस मौके पर अतिथियों ने नारियों के सम्मान में कहा कि महिला कभी माँ, कभी बहन, कभी बेटी तो कभी बहू बनकर अपना कर्तव्य निभाती है और संस्कारी एवं सभ्य समाज का निर्माण करती है. वास्तव में नारी सूरज की सुनहरी किरण और प्रेम का आकार है. इस महिला दिवस पर दुनिया भर की सारी महिलाओं को सलाम और इस खास दिन की बहुत शुभकामनाएं.
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनीता टेलर जी, विशिष्ट अतिथि- अंजुला शुक्ला, एपीओ सचिपतिनंदन रहे. वहीं यूनियन के मंडल अध्यक्ष कामरेड बीएन शुक्ला, ईसीसी सोसायटी के डायरेक्टर प्रहलाद सिंह सहित यूनियन के पदाधिकारी, रेल कर्मचारी, खासकर महिला कर्मचारी, उनके बच्चे मौजूद रहे. कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसकी उपस्थित जनों ने जमकर सराहना की.
कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि आज की महिलाओं के बारे में जितना कहा जाए कम है. महिला देश, समाज एवं परिवार का मुख्य आधार होती हैं. महिलाएं समाज को सभ्य बनाने से लेकर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. हर घर की शान मानी जाने वाली नारी आज घर परिवार के साथ ही दूसरे क्षेत्रों में अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करा चुकी है. उन्होंने खुद को हर क्षेत्र में साबित किया है. महिलाओं के सम्मान में और उनके जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.