पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिद्ध नगर खेरमाई मंदिर के पास रहने वाले किसान अनिल जैन के घर में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का 15 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है. जिसमें सोने, चांदी के जेवर सहित अन्य सामान है. पुलिस को अब एक आरोपी की और तलाश है, जिसे पकडऩे पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिद्धनगर खेरमाई मंदिर के समीप रहने वाले अनिल जैन पेशे से किसान है. वे पिछले दिनों दमोह जिले के ग्राम धनोरा गए थे. इस दौरान चोरों के उनके घर के ताले तोड़कर 17 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, नगदी रुपए सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था. दो मार्च को जब अनिल जैन घर आए तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है. आलमारी के लॉकर खुले उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व नगदी रुपए गायब है.
पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच करते हुए सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मयंक बर्मन, अविनाश रैकवार व राजकुमार को तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया. जिन्होने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया. पुलिस अब इनके एक और साथी की तलाश में जुटी है, जिसके पकडे जाने पर चोरी का और भी माल बरामद होने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि घमापुर शुक्ला होटल निवासी अविनाश रेकवार व बरेला निवासी राजकुमार झारिया पुराने अपराधी हैं. दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट, चोरी व लूट सहित कई मामले थाना में दर्ज है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-