मुंबई. अमेरिकी बाजारों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट का असर आज यानी, मंगलवार 11 मार्च को भारतीय बाजारों पर नहीं दिखा. सेंसेक्स 12 अंक की मामूली गिरावट के साथ ये 74,102 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 37 अंकों की तेजी रही. ये 22,497 पर बंद हुआ. सुबह सेंसेक्स करीब 400 अंक गिरकर 73,663 के दिन के निचले स्तर पर आ गया था. निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा फिसल गया. निफ्टी ने 22,314 का डे-लो बनाया.
सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी शेयरों में रही. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.63 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.21 प्रतिशत की तेजी रही. मेटल इंडेक्स 0.53 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. प्राइवेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है. प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.38 प्रतिशत गिरा है.
25 प्रतिशत से ज्यादा गिरा इंडसइंड बैंक का शेयर
इंडसइंड बैंक के शेयरों में 27.06 प्रतिशत की गिरावट रही. ये 243 रुपए गिरकर ?656 रुपए पर बंद हुआ. बैंक ने 10 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि इंटरनल रिव्यू में डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग डिस्क्रिपेन्सी यानी गड़बड़ी का पता चला है. इसके चलते बैंक की कमाई में कमी आ सकती है और नेटवर्थ 2.35 प्रतिशत तक गिर सकती है.
एशियाई बाजारों में भी गिरावट
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.64 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.0057 प्रतिशत गिरा. चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.41 प्रतिशत की तेजी रही. 10 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 485.41 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 263.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 10 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 2.08 प्रतिशत गिरकर 41,911 पर, एसएंडपी 500 2.70 प्रतिशत गिरकर 5,614 पर और नैस्डेक कंपोजिट 4.00 प्रतिशत गिरकर 17,468 पर बंद हुआ.
बाजार में गिरावट का कारण
रेसिप्रोकल टैरिफ (जैसा को तैसा) लगाने की ट्रम्प की धमकी से बाजार में अनिश्चितता है. ट्रम्प ने कहा, हम रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे. चाहे वो कोई भी देश हो- भारत या चीन, वे हम पर जितना चार्ज करते हैं, हम भी उतना ही करेंगे. हम व्यापार में बराबरी चाहते हैं. रेसिप्रोकल का मतलब होता है- तराजू के दोनों पलड़े को बराबर कर देना. यानी एक तरफ 1 किलो भार है तो दूसरी तरफ भी एक किलो वजन रख कर बराबर कर देना. ट्रम्प इसे ही बढ़ाने की बात कर रहे हैं. यानी भारत अगर कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी उस तरह के प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-