MP: मैहर में घर में लगी आग मेेेेेे जिंदा जल गया 11 माह का मासूम, मां गई थी पानी लेने..!

मैहर में घर में लगी आग मेेेेेे जिंदा जल गया 11 माह का मासूम

प्रेषित समय :20:24:54 PM / Tue, Mar 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मैहर. एमपी के मैहर स्थित रामनगर में शाम 5 बजे के लगभग नंदलाल कोरी के घर में अचानक लगी आग की चपेट में आकर 11 माह का मासूम जिंदा जल गया. वहीं घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.

खबर है कि मैहर के रामनगर क्षेत्र में नंदलाल कोरी अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते है. रोज की तरह नंदलाल मजदूरी करने के लिए सुबह घर से निकल गए. शाम को पांच बजे के लगभग पत्नी ने बेटे शिवांश उम्र 11 माह को सुलाया और पानी लेने के लिए चली गई. रास्ते में कुछ परिचित महिलाएं मिल गई तो उनके साथ बातचीत करने लगी. इस दौरान घर में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही पल में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. घर में लगी आग के कारण सो रहा मासूम शिवांश जिंदा जल गया. आसपास के लोगों ने देखा तो फायर बिग्रेड को फोन कर पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए.

वहीं शिवांश की मां व पिता नंदलाल को खबर मिली तो वे भी भागते हुए पहुंच गए. आग बुझाने के बाद बच्चे को निक ाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद शिवांश को मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि फायर बिग्रेड सूचना दी गई. दमकल कर्मी आने के तैयार हुए लेकिन वाहन स्टार्ट नही हुआ , पता चला कि 6 माह से दमकल वाहन खराब पड़ा है. चर्चाओं में यह बात सामने आई है जहां पर आग लगी है वहां न तो बिजली का कनेक्शन है न ही गैस या चिमनी जल रही थी. पुलिस अब जांच में जुटी है कि आखिर आग कैसे लगी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-