पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भेड़ाघाट स्थित घुघरा फॉल में होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ नहाने गया डाक्टर निखिल दांगी डूबकर लापता हो गया. डाक्टर के डूबने क ी खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व होमगार्ड के जवान पहुंच गए, जिनके द्वारा डाक्टर निखिल की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धुरेड़ी के दिन रंग खेलने के बाद डाक्टर निखिल दांगी अपने दोस्त डाक्टर शुभ्रा सुदिप्त प्रधान, डा. प्रियंका, डॉ. मोहित सहित अन्य साथी लम्हेटा घाट के समीप घुघरा फॉल नहाने के लिए गए. सभी मित्र नर्मदा नदी में नहा रहे थे, इस दौरान डाक्टर निखिल नहाते नहाते गहराई में जाकर डूब गए. निखिल को डूबते देख साथियों में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि आसपास नहा रहे कुछ ग्रामीणों ने तलाश की लेकिन निखिल का कही पता नहीं चल सका.
खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व होमगार्ड के गोताखोर पहुंच गए, जिन्होने तलाश शुरु कर दी. दूसरे दिन भी सुबह से तलाश की गई लेकिन डाक्टर निखिल का कहीं पता नहीं चल सका. डाक्टर निखिल के घर छतरपुर में परिजनों को भी खबर दी गई. खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए. अभी तक डाक्टर का कहीं पता नहीं चल सका है. पुलिस ने गुम इंसान कायम कर तलाश शुरु कर दी है.
तारपीन का तेल पीने से दो वर्षीय बच्ची की मौत-
कोतवाली के चेरीताल दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाली दो वर्षीय बालिका रेवान्शी उर्फ बेबी रजक ने घर में रखा तारपीन का तेल पी लिया. कुछ ही पल बाद बच्ची की तबियत बिगड़ गई. पिता हिमान्शु रजक सहित अन्य परिजनों ने देखा तो घबरा गए, तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बच्ची की रात 8 बजे के लगभग उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया.
फांसी लगाकर आत्महत्या-
गोहलपुर थानान्तर्गत नगर निगम क्वाटर चंडालभाट में रहने वाले जय नन्हेट ने घर में फांसी लगााकर आात्महत्या कर ली. कुछ देर बाद भाई राधे नन्हेट को पता चला कि वह भागते हुए पहुंचा. देखा तो जय फांसी के फंदे पर झूल रहा है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत-
पनागर के ग्राम टिकरिया में रहने वाला अरुण कोल उम्र 20 वर्ष ईंट पाथने का काम करता रहा. बीती दोपहर दो बजे के लगीाग बंजारी माता के समीप हुई सड़क दुर्घटना में अरुण को गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों की सूचना पर पहुुंची पुलिस ने अरुण को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर अरुण को उाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
अतिथि शिक्षक ने की आत्महत्या-
मझौली के ग्राम अमोदा में रहने वाले सचिन लोधी गांव के ही स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ रहे. धुरेड़ी के दिन सचिन होली खेलने के बाद सामुदायिक भवन पहुंचे. जहां पर सचिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव के लेगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखा से लटक रहे सचिन के उतारा, उस वक्त सचिन लोधी की मौत हो चुकी थी.





