MP: जबलपुर में रंगों के साथ खेली गई खून की होली, एक की हत्या, जगह-जगह चाकूबाजी..

जबलपुर में रंगों के साथ खेली गई खून की होली, एक की हत्या

प्रेषित समय :16:10:01 PM / Sun, Mar 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाात, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में धुरेड़ी के दिन से आज तक रंगों के साथ खून की होली खेली गई है. घमापुर के सिद्धबाबा क्षेत्र में रामगोपाल कुशवाहा नामक युवक की हत्या की हुड़दंगियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके अलावा शहर के विभिन्न थानाक्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाओं में लोग गंभीर रुप से घायल हुए है. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पतालों में भरती कराया गया है.

घमापुर क्षेत्र में युवक की हत्या-

घमापुर के सिद्धबाबा क्षेत्र में रहने वाला रामगोपाल कुशवाहा व उसके परिजनों सहित रिश्तेदारों ने दिनभर रंग खेला. इसके बाद रात को रामगोपाल घर के आंगन को पानी डालकर साफ कर रहा था. लगभग सफाई हो चुकी थी, इस दौरान सड़क से गुजरे 8-10 हुड़दंगियों ने फिर रंग फेक दिया. इस बात को लेकर रामगोपाल ने लड़कों को समझाइश देने की कोशिश की, जिसपर लड़के भड़क गए और रामगोपाल के साथ मारपीट कर दी, इतने में एक ने चाकू निकालकर रामगोपाल पर हमला कर दिया. रामगोपाल पर हमला होते देख परिजनों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए. जिन्हे देख हमलावर भाग निकले. रामगोपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया.

जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया. मेडिकल में दूसरे दिन इलाज के दौरान रामगोपाल की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच की तो नीतेश अहिरवार, अनुज बेन उर्फ पीयूष, समीर हदयात, अनिकेत चौबे और क्रिश राजपूत के नाम सामने आए हैं. पुलिस द्वारा तलाश करते हुए आरोपी नितेश अहिरवार उम्र  21 वर्ष, अनिकेत चैबे उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी चाचा किराना के सामने सिद्धबाबा घमापुर तथा तीन 16-17 वर्षिय विधिविवादित बालकों को अभिरक्षा मे ले लिया है. वहीं अन्य फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

खमरिया के ग्रम रिठौरी में हत्या की नियत से चाकू मारा-

खमरिया के ग्राम रिठौरी कलां में रहने वाले हर्ष कोल उम्र 24 वर्ष अपने छोटे भाई गौरव 18 वर्ष के साथ वर्धाघाट रिश्तेदार के घर से होली में टीका लगवाकर लौट रहा था. वर्धाघाट पीपल के पेड़ के पास अन्ना नामक युवक ने रोककर पुरानी रंजिश पर गाली गलौज शुरु कर दी. गौरव ने विरोध किया तो अन्ना ने चाकू निकालकर हत्या कर दिया. हमले में गंभीर चोटें आने के कारण गौरव को जिला अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपी विष्णु दाहिया उर्फ अन्ना उम्र 23 वर्ष निवासी वर्धाघाट को गिरफ्ततार कर लिया.

घर में घुसकर किया प्राणघातक हमला-

अधारताल के कटरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कृ ष्णा पटेल के घर में घुसकर राज केवट व पप्पू रैकवार ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में कृष्णा के पिता अशोक पटेल को चोटें आई. कृष्णा ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

चाचा ने भतीजे पर किया फरसे से हमला-

सिहोरा के ग्राम मढ़ई पथरोई में रहने वाला धर्मेन्द्र चौधरी राज मिस्त्री का काम करता है, धुरेड़ी के दूसरे दिन बच्चे रंग खेल रहे थे. जिन्हे देख धर्मेन्द्र ने मना किया. शोर सुनकर चाचा सुरेश चौधरी आ गया उसने बच्चों को डांटने से मना किया. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. गुस्साए सुरेश चौधरी ने फरसा निकालकर भतीजे धमेन्द्र पर हमला कर दिया. हमले में धमेन्द्र के सिर पर गंभीर चोटें आई.

केन्ट क्षेत्र में चाकूबाजी से मची भगदड़-

केन्ट क ी गली नम्बर 22 में विजय उर्फ सोनू श्रीवास्तव की सैनिक मोबाइल नाम से दुकान है. होलिका दहन की रात को एक व्यक्ति आया और टिकट कराने के लिए कहा. सोनू ने कहा कि दुकान बंद रहेगी. इस बात पर उक्त व्यक्ति विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ते देख वहीं पर खड़े रीतेश तिवारी ने गाली बकने से मना किया. उक्त व्यक्ति चला गया, कुछ पल बाद लौट कर आया तो रीतेश पर चाकू से हमला कर दिया. रीतेश पर हमला होते देख सोनू व पुरुषोत्तम ने बीच बचाव किया तो उनपर भी हमला कर दिया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया.

अधारताल क्षेत्र में चाकूबाजी-

अधारताल के संजय नगर में रहने वाला लकी रजक रात एक बजे के लगभग अपने घर में बैठा रहा. इस दौरान संजयनगर दुर्गा चैक निवासी अभिष्ेाक उर्फ कंजड़ घर के सामने आकर लकी को आवाज देकर बुलायाा. लकी के बाहर आने पर अभिषेक ने शराब पीने रुपयों की मांग की. मना करने पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में लकी के हाथ में चोट आई.

गोहलपुर क्षेत्र में स्कूल के छात्र को तलावार मारी-

गोहलुपर के चंडालभाटा क्षेत्र में रहने वाला सूर्या मलिक दसवीं कक्षा में पढ़ता है. सूर्या घर का सामान लेने के लिए किराना दुकान गया. यहं पर पहले से खड़े साहिल कोल एवं विकास कोल गाली गलोज करने लगे. सूर्या ने मना किया तो तलवार से हमला कर दिया. हमले में सूर्या के सिर में गंभीर चोटें आई. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया.

कोतवाली क्षेत्र में मामा-भान्जा पर चाकू से हमला-

दुर्गाई मोहल्ला कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला अमन चौधरी ई-रिक्शा चलाता है. बीती शाम 6 बजे घर के सामने बैठा रहा. इस दौरान कालू चौधरी आकर बैठ गया, कुछ पल बाद कालू के  दामाद निशांत का भाई दीपक आ गया. दीपक ने कालू के साथ गाली गलौज शुरु कर दी. शोर सुनकर अमन के पिता केदार आ गए, उन्होने दीपक को समझाना चाहा तो दीपक ने धक्का देकर गिरा दिया. शाम को दीपक अपने भाई निशांत विश्वकर्मा के साथ आया और गाली गलौज करते हुए अमन पर हमला कर दिया. हमला होते देख मामा आकाश चौधरी बीच बचाव करने आए तो पर भी चाकू से हमला कर दिया. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-