मुंबई. ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बाद आज यानी, 18 मार्च को सेंसेक्स 1131 अंक चढ़कर 75,301 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 325 अंक की तेजी है, ये 22,834 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई के 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही. सबसे ज्यादा बढ़त जोमैटो में 7.43 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 3.40 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.07 प्रतिशत रही. वहीं, बीएसई के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही. बीएसई के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेज निफ्टी मीडिया में 3.62 प्रतिशत, रियल्टी में 3.16 प्रतिशत, ऑटो में 2.38 प्रतिशत, सरकारी बैंक में 2.29 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 2.13 प्रतिशत की तेजी रही.
बाजार में तेजी के ये हैं 3 कारण
पॉजिटिव संकेत: 17 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 0.85 प्रतिशत चढ़कर 41,841 पर बंद हुआ. नैस्डेक कंपोजिट 0.31 प्रतिशत चढ़ा. एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 1.46 प्रतिशत, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.75 प्रतिशत की तेजी है.
बाइंग मोमेंटम: पिछले साल अक्टूबर से लगातार आई गिरावट के बाद अब बाजार में थोड़ी रिकवरी है. अच्छे फंडामेंटल वाले काफी सारे शेयर सस्ते में मिल रहे हैं. ऐसे में निवेशक खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजार में तेजी नजर आ रही है.
सेक्टोरल परफॉर्मेंस: आज एनएसई के सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मीडिया, मेटल, ऑटो, सरकारी बैंक और रियल्टी इंडेक्स करीब 2 प्रतिशत ऊपर हैं. निफ्टी आईटी और फार्मा इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत चढ़े हैं.
सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही थी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी, सोमवार (17 मार्च) को सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 74,190 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 111 अंकों की तेजी रही, यह 22,508 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में फार्मा, बैंक और ऑटो शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.56 प्रतिशत की तेजी रही. बैंक और ऑटो शेयर भी करीब 1 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए. रियल्टी, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर में करीब 0.50 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-