मुंबई. आज बुधवार, 19 मार्च को सेंसेक्स 147 अंक ऊपर 75,449 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 73 अंक की तेजी रही, ये 22,907 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 13 में गिरावट रही. सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, जोमैटो और पावर ग्रिड करीब 3 प्रतिशत की रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी रही.
एनएसई के सेक्टोरल इंडाइसेज में आईटी में सबसे ज्यादा 1.08 प्रतिशत और एफएमसीजी में 0.55 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं रियल्टी 2.8 प्रतिशत, सरकारी बैंक 1.98 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस के शेयर 1.06 प्रतिशत ऊपर बंद हुए.
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.25 प्रतिशत गिरावट रही. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.12 प्रतिशत की तेजी रही. जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.097 प्रतिशत नीचे बंद हुआ.
कल यानी मंगलवार, 18 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 1,462.96 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 2,028.15 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 18 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 0.62 प्रतिशत गिरकर 41,581 पर बंद हुआ. नैस्डेक कंपोजिट में 1.71 प्रतिशत और एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.07 प्रतिशत की गिरावट रही.
मंगलवार को 1131 अंक चढ़ा था बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बाद आज यानी, 18 मार्च को सेंसेक्स में 1131 अंक की तेजी रही, ये 75,301 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834 पर बंद हुआ. एनएसई के 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही. सबसे ज्यादा बढ़त जोमैटो में 7.43 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 3.40 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.07 प्रतिशत रही. वहीं, बीएसई के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-