MP: शादीशुदा प्रेमी ने युवती की हत्या कर पेड़ पर लटकाया शव, प्रेमिका भागकर दूसरी जगह रहने कर रही थी जिद

शादीशुदा प्रेमी ने युवती की हत्या कर पेड़ पर लटकाया शव

प्रेषित समय :17:01:17 PM / Sun, Mar 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित ग्राम टिकरिया में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यहां पर शादीशुदा प्रेमी धन्नू यादव ने  भूरीबाई की गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद शव को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर धन्नू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार लिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार धन्नू यादव के भूरीबाई के साथ तीन साल से प्रेमसंबंध चल रहे थे. इस बीच धन्नू की शादी हो गई, उसका एक बेटा भी है. इसके बाद भी धन्नू व भूरीबाई एक दूसरे से मिलते जुलते रहे. रंगपंचमी के दिन धन्नू डीजे की धुन पर डांस कर रहा था. तभी उसे खबर मिली कि भूरीबाई उसे बुला रही है. वह डांस छोड़कर भूरी से मिलने के लिए पहुंच गया. भूरीबाई उसे बात करने का कहकर एकांत में ले गई. जहां पर भूरीबाई जिद करने लगी कि भागकर कही और चलकर साथ रहेगें.

इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि धन्नू ने भूरीबाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया ताकि लोग समझे कि भूरीबाई ने आत्महत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में भूरीबाई का गला घोंटकर मारने का उल्लेख किया गया. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि भूरीबाई को धन्नू यादव के साथ देखा गया है. जिसपर पुलिस ने धन्नू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या  करना स्वीकार लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-