पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी के जबलपुर स्थित पाटन विद्युत केन्द्र के सामने उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों ने माचिस छीनकर पुलिस को खबर दी. पुलिस ने पार्षद द्वारा दी गई शिकायत पर जांच करने का आश्वासन दिया है.
बताया गया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई थी. इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टरए एसपी व स्थानीय विधायक से की थी. प्रशासन ने पीडि़त परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने के निर्देश दिए. इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. पार्षद का कहना है कि आज बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर की बिजली काट दी गई. जानकारी मिलते ही एसडीएम मानवेंद्र सिंह बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद पार्षद के घर की बिजली दोबारा जोड़ी गई. शाम करीब 4.30 बजे भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा मोटरसाइकिल से पाटन विद्युत केंद्र पहुंचे.
वहां पहुंचते ही उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. मौके पर मौजूद सहयोगियों ने उन्हें रोक लिया. घटना के बाद बिजली विभाग के कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा ने बताया कि दो दिन पहले गांव के लोगों के साथ एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था, इसके बाद बैठक भी हुई थी. इसी से नाराज होकर बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी टारगेट कर रहे है. बीते दिन पार्षद जब पाटन नगर परिषद गए थे. तब उनकी गैरमौजूदगी में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइट काट दी. पार्षद के परिवार वालों ने कारण पूछा तो कहने लगे कि ऊपर से आदेश आया था, इसलिए लाइट काटी गई है. पार्षद का कहना है कि दो बच्चों की मौत को लेकर जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है. तब तक बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-