पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गाजी नगर में देर रात 3 बजे के लगभग चीख पुकार मच गई. जब एक घर में सीलिंग का एक टुकड़ा टूटकर परिवार पर गिर गया. हादसे में महिला शाहीन परवीन की मौत हो गई. वहीं बेटी व पति के शरीर पर चोट आई है. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पिता व बेटी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गाजी नगर में किराए के मकान में रहने वाले मोहम्मद आवेद अंसारी उम्र 49 वर्ष अपनी पत्नी शाहीन परवीन 45 वर्ष व बेटी सना 8 वर्ष के साथ सो रहे थे. देर रात 3 बजे के लगभग सीलिंग टूटकर परिवार पर गिर गई. जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. यहां तक कि रिश्तेदार पहुंच गए. जिन्होने मलबे के नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकालकर दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद शाहीन परवीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी सना व पति मोहम्मद आवेद को भरती कर इलाज शुरु कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-