MP: जबलपुर में युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते की आत्महत्या, परिजन बोले युवती के शादी से मना करने पर खाया है जहर..!

MP: जबलपुर में युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते की आत्महत्या

प्रेषित समय :18:02:35 PM / Thu, Apr 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित दुर्गा नगर गोरखपुर क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सचिन समुदे्र नामक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सचिन द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सचिन के युवती के साथ प्रेमसंबंध रहे, लेकिन युवती ने परिजनों के दबाव में आकर शादी से इंकार कर दिया. जिससे व्यथित होकर सचिन ने आत्महत्या की है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दुर्गा नगर गोरखपुर में रहने वाला सचिन समुदे्रे डीजे चलाने का काम करता रहा. उसके एक युवती के साथ प्रेम संबंध रहे, जिससे वह शादी करना चाहता था. लेकिन युवती ने परिजनों के दबाव में शादी से इंकार कर दिया. इस बात से व्यथित सचिन बीती रात अपने कमरें में गया और जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. आज सुबह जब सचिन कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन कमरे में पहुंच गए. देखा तो सचिन मृत हालत में पड़ा है. सचिन को देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने सचिन को देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

जिन्हे पूछताछ में परिजनों ने कहा कि सचिन  का एक युवती से प्रेम संबंध रहे, जिसके चलते हम लोग युवती के घर गए थे, जहां पर युवती ने परिजनों के दबाव में मना कर दिया. परिजनों ने यह भी आरोप लगाए कि दो दिन पहले युवती का भाई सचिन के घर आया था. जिसने कहा था कि सचिन से कहो कि मेरी बहन से दूर रहो. वहीं सचिन की मां ने कहा कि चार साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध रहे, जब शादी के लिए कहा तो सचिन को धक्का देकर घर से निकाल दिया. वहीं यह चर्चा भी है कि सचिन समुद्रे ने कर्ज के चलते आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-