पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मझौली स्थित इंद्राना रोड पर आज भारी वाहन ने मोटर साइकल सवार दम्पति को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में महिला शिखा के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. वहीं पति श्याम सुन्दर के हाथ व पैर में चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार ग्राम मुरैठ सिहोरा निवासी श्याम सुन्दर बर्मन अपनी पत्नी शिखा को लेकर मोटर साइकल से निकले. जब वे ग्राम सरौदा इंद्राना रोड से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान पीछे से आए भारी वाहन के चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दम्पति मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए वाहन निकल गया. हादसे में शिखा के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं श्याम सुन्दर के शरीर गंभीर चोटें आई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, इस बीच कुछ लोगों ने पहचान लिया तो परिजनों को खबर दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में जानकारी दी. इसके बाद श्यामसुन्दर को मझौली स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-