MP : सौतेले अब्बू ने मासूम बच्ची के साथ की दरिंदगी, दो साल से कर रहा था ज्यादती,

MP : सौतेले अब्बू ने मासूम बच्ची के साथ की दरिंदगी, दो साल से कर रहा था ज्यादती,

प्रेषित समय :18:25:36 PM / Sat, Apr 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित ग्रामीण क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर सौतेला पिता अपनी सात साल की बच्ची के साथ दो साल से दरिंदगी कर रहा था। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ है जब बच्ची अपनी नानी के घर मुम्बई आई और पीछे से सौतेला पिता भी आ गया, जिसे देख बच्ची घबरा गई। नानी के पूछने पर बच्ची ने सौतेले पिता द्वारा की गई ज्यादती के बारे में बताया। पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार छिंदवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिला का अपने पहले पति से तलाक हो गया था। जिसके चलते महिला ने एजाज पिता गफ्फार अंसारी नामक युवक से निकाह कर लिया। महिला अपनी सात साल की बेटी के साथ एजाज के साथ रहने लगी। एक दिन जब महिला ड्यूटी गई थी, इस दौरान सौतेले पिता ने सात वर्षीय बच्ची पर नियत खराब हो गई और उसके साथ अश£ील हरकतें करने लगा। बच्ची ने भागने की कोशिश की तो एजाज ने धमकी देते हुए बच्ची के साथ दरिंदगी की। डर व दहशत के कारण बच्ची किसी से कुछ कह नही आई और करीब दो साल से पिता की ज्यादती का शिकार हो रही थी। पिछले दिनों महिला का किसी बात को लेकर पति एजाज के साथ झगड़ा हो गया। महिला गुस्से में अपनी बेटी को लेकर अपनी मां के पास मुम्बई चली गई। एक दो दिन बाद एजाज भी पत्नी को मनाने के लिए पहुंच गया। सौतेले पिता को मुम्बई में देख बच्ची घबरा गई। नानी ने बच्ची को डरा-सहमा देखा तो पूछताछ की।  तब मासूम बच्ची ने सौतेले पिता द्वारा दो साल से की जा रही करतूत के बारे में बताया। बेटी के साथ हुए कृत्य के बारे में सुनकर मां आगबबूला हो गई। उसने ग्रामीण थाना पहुंचकर पुलिस को बेटी के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एजाज अंसारी क ो गिरफ्तार कर लिया। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-