MP: स्कूल प्राचार्य ने बेवफा टी स्टॉल को बनाया रिश्वत लेने का अड्डा, 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने दी दबिश

स्कूल प्राचार्य ने बेवफा टी स्टॉल को बनाया रिश्वत लेने का अड्डा

प्रेषित समय :16:46:03 PM / Sat, Apr 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. एमपी के सिवनी स्थित बीजा देवरी स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मुकेश नामदेव को जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. उक्त रिश्वत मुकेश नामदेव द्वारा बेवफा चाय व नाश्ता की दुकान पर बैठकर ली जा रही थी. वह ज्यादा से ज्यादा समय यही पर व्यतीत करता रहा.

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला बीजा देवरी विकासखंड छपारा जिला सिवनी में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ ढीलनसिंह बिसेन उम्र 61 वर्ष ने एक शिकायत करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष शाला प्रबंधन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा शाला प्रबंधन समिति के खाते में छात्रों की दर्ज संख्या के हिसाब से लगभग 50000 की राशि आती है. जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी के अंतर्गत कुल 26 स्कूल आते हैं . प्रभारी प्राचार्य जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी मुकेश कुमार नामदेव पिता जीएल नामदेव उम्र 48 वर्ष पद माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तुलफ, जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी (प्रभारी प्राचार्य) विकासखंड छपारा जिला सिवनी द्वारा अपने एक खास व्यक्ति कमल शुक्ला द्वारा शाला अनुदान की राशि के व्यय के संबंध में आरटीआई लगवाई गई है.

इसके बाद सूचना के अधिकार के आवेदन का निराकरण करने एवं दोबारा आरटीआई न लगवाने के एवज में प्रत्येक प्राथमिक शाला से 1000 व प्रत्येक माध्यमिक शाला से 1500 रुपए की राशि सभी स्कूल प्रभारी से एकत्रित कर दबाव डालकर प्रभारी प्राचार्य जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी मुकेश कुमार नामदेव   द्वारा 30000 की मांग की गई. शिकायत के बाद ढीलनसिंह रिश्वत की पहली किश्त दस हजार रुपए लेकर पहुंचा तो उसने बेवफा चाय वाला नाश्ते की दुकान, बस स्टैंड बखारी तहसील छपारा जिला सिवनी में प्रभारी प्राचार्य जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी श्री मुकेश कुमार नामदेव बुलाया. यहां पर ढीलनसिंह ने जैसे ही प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार नामदेव को 10 हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम में इंस्पेक्टर श्रीमती रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके सहित अन्य ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रभारी प्राचार्य मुकेश नामदेव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7ए 13(1) बी, 13(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-