पलपल संवाददाता, जबलपुर. विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल, राष्ट्रभक्तों की गंगोत्री भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को लोक निर्माण मंत्री राकेशसिंह ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. श्री सिंह ने आगे कहा कि सेवा ही संगठन के मंत्र को अपनाकर भाजपा का हर कार्यकर्ता देश के लिए समर्पित है. हर मंच पर मां भारती का जयगान गूंजता रहे. यही हमारा लक्ष्य है. लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने नरसिंह वार्ड के बूथ क्रमांक 106 में आयोजित झंडा वंदन कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा ध्वज फहराया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं. भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर द्वारा ध्वज फहराया गया.
भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर जबलपुर महानगर के सभी 967 बूथों में कार्यक्रम आयोजित हुएए जनप्रतिनिधियोंए पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों ने बूथ में जाकर भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जीए दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक की यात्रा पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर सभी बूथों में पार्टी का ध्वज लगाया गया. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर कह स्थापना काल से ही मां भारती की सेवा का संकल्प लिए भारतीय जनता पार्टी निरंतर राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर बढ़ रही है. भाजपा सिर्फ एक दल नहीं, बल्कि मिशन है. जो भारत को समृद्धए सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीते 4 दशकों से प्रतिबद्ध है.
अपने त्याग, समर्पण व जनभक्ति से चहुंओर कमल खिलाने वाले हर कार्यकर्ता का अभिनंदन करता हूं. सांसद आशीष दुबे ने इस अवसर पर कहा समृद्ध, सशक्त व आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्पित भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्र प्रथम-सदैव प्रथम के मूल भाव को आत्मसात करते हुए. पंच-निष्ठाओं के प्रति दृढ़ संकल्पित भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य निरंतरता के साथ एक नए व विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने सतत् अग्रसर है. सांसद आशीष दुबे, जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने मुखर्जी मण्डल अंतर्गत बूथ क्रमांक 152 सिंधी धर्मशाला गोपाल होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बूथ अध्य्क्ष एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी कस्तूरबा गांधी वार्ड के बूथ 162 में, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन जवाहरगंज वार्ड के बूथ 174 में, विधायक अशोक रोहाणी चंद्रशेखर आजाद वार्ड के बूथ 101 में, अभिलाष पांडे हनुमानताल वार्ड के बूथ 73 में, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू नरसिंह वार्ड के बूथ 102 में, डॉ जितेंद्र जामदार महाराणा प्रताप वार्ड के बूथ 27 मेंए पूर्व विधायक अंचल सोनकर जवाहरगंज वार्ड बूथ 221 में, शरद जैन गोविंद बल्लभ वार्ड के बूथ 39 में, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू त्रिपुरी वार्ड के बूथ 181 में, पूर्व अध्यक्ष जीएस ठाकुर महर्षि अरविंद वार्ड के बूथ 186 में, प्रभात साहू विवेकानंद वार्ड के बूथ 125 में, रविकिरण साहू बनारसी दास वार्ड के बूथ 126 में, राजकुमार मेहता वीरेंद्र पूरी वार्ड के बूथ 02 में, राममूर्ति मिश्रा ग्वारीघाट वार्ड के बूथ 260 में, अरविंद पाठक वीर सावरकर वार्ड के बूथ 94 में, एसके मुद्दिन संजय गांधी वार्ड के बूथ 32 में, शरद अग्रवाल सुभद्रा कुमारी वार्ड के बूथ 202 में, आनंद बर्नार्ड केंटोमेंट वार्ड 4 के बूथ 155 में, दीपांकर बैनर्जी अवंती बाई वार्ड के बूथ 189 में, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज रानी लक्ष्मी वार्ड के बूथ 196 में स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, कैलाश साहू, जय सचदेवा, रोहित जैन, हर्षित सिंघई, सोनू बचवानी, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, श्रीकांत साहू, रवि शर्मा ने सहभागिता की.
भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर बोले-
राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ सेवाए सुशासन और जनकल्याण को समर्पित भारतीय जनता पार्टी का ध्वज हमारे लिए गौरव का प्रतीक व सतत प्रेरणा का स्रोत है. आज महानगर के सभी 967 बूथों केंद्रों के साथ ही हर कार्यकर्ता ने अपने घर में पार्टी का ध्वज लगाया है.