MP: जबलपुर में गेंहू की फसल में लगी भीषण आग, 35 एकड़ खेत में लगा अनाज जलकर खाक..!

MP: जबलपुर में गेंहू की फसल में लगी भीषण आग

प्रेषित समय :17:38:53 PM / Sun, Apr 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददााता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम मोहनिया मझौली में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब 35 एकड़ में लगे गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई. तेज हवा के चलते कुछ ही मिनटों में लगी फसल जलकर खाक हो गई. खबर मिलते ही सिहोरा व कटंगी से फायर बिग्रेड पहुंच गई और खेत में लगी आग पर काबू पाया. उस वक्त तक अनाज जलकर खाक हो चुका था. घटना की खबर मिलते मझौली के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.

खबर है कि आज मझौली के मोहनिया गांव में करीब 35 एकड़ में लगे गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई. किसान कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते गेंहू की फसल धू-धू कर जलने लगी. आग देखकर किसानों सहित अन्य ग्रामीण जन पहुंच गए, जिन्होने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी.

खबर मिलते ही सिहोरा व कटंगी से फायर बिग्रेड पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया, लेकिन उस वक्त 35 एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर खाक हो चुकी थी. जिन खेतों में आग लगी है वह रघुनाथ राय सहित अन्य किसानों के है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पटवारी के साथ खराब हुई फसल की रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही कलेक्टर को सौंपा जाएगा. हालांकि खेत में आग कैसे लगी कारण अभी तक अज्ञात है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों में स्पार्किंग होने के कारण आग लग जाती है, वहीं कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा भी इस तरह की हरकतें की जाती है. यहां तक कि जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंक देने से भी आग लग जाती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-