एमपी: जबलपुर लाया गया जॉय स्कूल का संचालक अखिलेश मेबन, केरल के कोच्चि में छिपकर बैठा रहा

जबलपुर लाया गया जॉय स्कूल का संचालक अखिलेश मेबन

प्रेषित समय :14:12:20 PM / Sun, Apr 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विजय नगर स्थित जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस की टीम ने कोच्चि केरल से गिरफ्तार कर आज जबलपुर लाया गया है. अखिलेश मेबन कोच्चि के एक होटल में फरारी काट रहा था. यहां से वह विदेश भागने की तैयारी में था, इससे पहले जबलपुर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

रांझी क्षेत्र में 31 मार्च को धर्मांतरण के शक में ईसाई धर्मगुरु फादर डेविस के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. यहां तक कि ईसाई समुदाय के लोगों ने विरोध स्वरुप थाना के समक्ष प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी. वहीं दूसरी ओर इसी मामले में जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन द्वारा मेबन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए हिंदू समुदाय को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया.

इसके बाद हिंदू संगठनों ने जॉय स्कूल में हंगामा करते हुए विजयनगर थाने में अखिलेश मेबन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए मेबन की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस की टीम अखिलेश मेबन को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. पुलिस की टीम को खबर मिली कि मेबन बांधवगढ़ के एक रिसॉर्ट में छिपा हुआ है. पुलिस ने वहां पर दबिश दी तो वह भाग चुका था. इसके बाद पुलिस की टीमें तलाश में जुटी रही, इस बीच खबर मिली कि वह केरल के कोच्चि शहर में फरारी काट रहा है.

पुलिस की एक टीम केरल के कोच्चि पहुंच गई और स्थानीय पुलिस की मदद से एक होटल से अखिलेश मेबन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कानूनी कार्यवाही करते हुए जबलपुर पुलिस की टीम उसे आज सुबह जबलपुर लेकर आ गई. जहां पर उससे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि अखिलेश मेबन शुरु से ही विवादों से घिरा रहा,  कभी अभिभावकों के साथ बदसलूकी करना, तो कभी बंदूक दिखाकर धमकाने जैसे कई मामले सामने आ चुके है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-