पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित ग्राम खकरिया गुर्जरखेड़ा में सड़क पर बह रहे पानी को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. हमले में एक किसान की मौत हो गई. वहीं दोनों पक्षों के सात लोगों के शरीर पर चोट आई है, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम खकरिया गुर्जरखेड़ा जिला नरसिंहपुर सुबह 9 बजे के लगभग एक किसान अपने खेत में कुएं में मोटर लगाकर सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान नोजल से पानी लीक होना शुरू हो गया. लीक हुए पानी से सड़क पर कीचड़ हो गया. इसी बात पर किसान परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर घातक हथियारों से हमला कर दिया.
हमले में किसान लाल कुंअर उर्फ गुड्डू गुर्जर उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक के भाई नरेंद्र, विनोद, छोटेलाल व नंदकिशोर गुर्जर को गंभीर चोटें आईं. दूसरे पक्ष के जगदीश पुत्र केहर सिंह गुर्जर व हाकम सिंह गुर्जर के शरीर पर भी चोट आई है. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर घातक हथियारों से हमला करते देख गांव के लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मची रही. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-