बिहार में JDU MLA के भांजे की गोली मारकर हत्या, डिप्टी CM बोले यह पारिवारिक मामला है, अपराध नहीं

बिहार में JDU MLA के भांजे की गोली मारकर हत्या

प्रेषित समय :15:07:46 PM / Thu, Apr 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

खगडिय़ा. बिहार के खगडिय़ा में जनता दल (यूनाइटेड) विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात उस वक्त हुई है जब कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ गोदाम से घर लौट रहे थे. हमलावरों ने कौशल सिंह पर घात लगाकर दो से तीन गोलियां चलाईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना चौथम थाना के कैथी इलाके की है.

इस मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर कोई हत्या पारिवारिक दुश्मनी से जुड़ी है, तो यह पारिवारिक मामला है, अपराध नहीं. मृतक के परिवार के सदस्यों के अनुसार यह परिवार से जुड़ा मामला है. खगडिय़ा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खबर मिली थी कि शिव कौशल सिंह को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. अस्पताल में उनकी मौत हो गई. उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी थी. इस घटना के लिए हमारे पास कुछ नाम हैं.

मृतक के परिवार ने बताया है कि घटना के पीछे की वजह आपसी रंजिश है.  उन्होंने आगे कहा परिवार वालों ने घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया है. लेकिन अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए हैं. आगे की जांच के बाद और तथ्य सामने आएंगे. कौशल सिंह के सिर में एक-दो गोलियां मारी गई हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद और स्थिति स्पष्ट होंगी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अज्ञात लोग आए और उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस अधिकारियों का यह भी कहा है कि घटना की जांच की जा रही है. कुछ संदिग्धों के नाम मिले हैं. जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-