रायपुर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रकाश इंडस्ट्रीज के स्टील प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट हुआ है. 15 टन क्षमता वाली पुरानी फर्नेस में ब्लास्ट से 13 मजदूर 70 फीसदी से ज्यादा झुलस गए हैं. इनमें से 4 की हालत गंभीर है. 3 मजदूरों को रायपुर के नारायणा अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है. घटना चांपा थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर दूसरी शिफ्ट में काम कर रहे थे, तभी ब्लास्ट के दौरान गर्म लावा की चपेट में आ गए. हादसे में मजदूरों की चमड़ी तक उधड़ गई है. जांजगीर एसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि ब्लास्ट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच की जा रही है.
ऐसे हुआ हादसा ?
दरअसल, शनिवार को करीब 4 बजे 15 टन के ओल्ड फर्नेस में डोलोमाइट स्टोन को पिघलाया जा रहा था. फर्नेस से पिघले हुए लावा को सेप देकर स्टील बनाया जाता है. ओल्ड फर्नेस में पहले से ही समस्या थी. साथ ही उसी फर्नेस में मेंटेनेंस का भी काम चल रहा था, तभी अचानक धमाका हो गया. इस ब्लास्ट से मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए. खौलते लावा की चपेट में आने से किसी के हाथ, तो किसी के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों से चमड़ी तक उधड़ गई है. मजदूरों को ज्यादा जल जाने की वजह से बिलासपुर और रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-