MP: सात मरीजों की मौत के आरोपी डाक्टर को घबराहट, उल्टियां, रक्तचाप बढ़ा, अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

MP: सात मरीजों की मौत के आरोपी डाक्टर को घबराहट, उल्टियां, रक्तचाप बढ़ा, अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

प्रेषित समय :16:58:58 PM / Fri, Apr 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह/जबलपुर. एमपी के दमोह स्थित मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के आरोपी डाक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम की देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई. 12 बजे के लगभग उसे उल्टियां व घबराहट होने लगी. आरोपी डाक्टर की हालत को देखते हुए पुलिस की टीम जिला अस्पताल लेकर पहुंची.

खबर है कि पुलिस रिमांड में आरोपी डाक्टर नरेन्द्र यादव उर्फ एन जॉन केम को रात 12 बजे के लगभग अचानक उल्टियां व घबराहट होने लगी. डाक्टर की हालत को देखते हुए पुलिस ने बिना देर किए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर ड्यूटी डाक्टर मधुर चौधरी ने चेकअप किया तो ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था. आरोपी नरेन्द्र यादव को तत्काल इंजेक्शन देकर आधा घंटा तक निगरानी में रखा गया. इसके  बाद दोबरा जांच की तो ब्लड प्रेशर सामान्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया.

जिला अस्पताल के डाक्टर का कहना थ कि आरोपी की ब्लड प्रेशर की दवा चल रही है, अन्य और कोई भी तकलीफ नहीं है. गौरतलब है कि रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी डाक्टर को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड और प्राप्त की गई थी, जो आज खत्म हो गई. इसके बाद डाक्टर को न्यायालय में पेश किया गया. फर्जी कार्डियोलाजिस्ट डाक्टर नरेन्द्र यादव उर्फ जॉन केम द्वारा आपरेशन के दौरान हुई सात मौत की जांच रिपोर्ट अब तक जबलपुर मेडिकल कालेज से नहीं आई है. इस अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन मौतों के लिए डाक्टर जिम्मेदार है या नही. दमोह कलेक्टर भी जबलपुर मेडिकल कालेज से आने वाली रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है. कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए तीन डाक्टरों की टीम का गठन किया है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-