पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित उन्नति ज्वेलर्स गली नम्बर तीन में खिलाए जा रहे ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा पर पुलिस ने दबिश दी है. पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार कर 90 हजार रुपए नगद व तीन मोबाइल फोन जब्त किए है. पुलिस को पूछताछ में दोनों सटोरियों में अपने साथियों के नाम भी बताए है.
इस संबंध में केन्ट थानाप्रभारी पुष्पेन्द्र पटले ने बताया कि उन्नति ज्वेलर्स गली नम्बर तीन में लम्बे समय से ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है. बीती रात भी यहां पर दो सटोरियों द्वारा गुजरात एवं दिल्ली केपिटल के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑन लाईन सट्टा आईडी से फोन पर ग्राहकों से क्रिकेट के स्कोर, टीम की हार जीत, रन एवं बॉल पर रूपये पैसों का दांव लगवाया जा रहा था. खबर मिलते ही पुलिस ने दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही सटोरियों में भगदड़ मच गई.
पुलिस ने मौके से यश राय उम्र 19 वर्ष निवासी सरकारी कुआ झिरिया घमापुर व पंकज उर्फ प्रवीण कुमार बलेचा उम्र 40 वर्ष निवासी नेपियर टाउन ओमती पकड़ा. दोनों ने पूछताछ में बताया कि मोहसीन, परेश चाचा, शानू बंन्टू, हितेश , शुभम नामदेव एवं शिव सोनकर को व्हाटसएप्प के माध्यम से आईडी फारवर्ड कर ग्राहकों से मोबाइल के माध्यम से दाव लगवा रहे है. लगे हुए दांव को अपने संगठित गिरोह के कमल खत्री निवासी नेपियर टाउन को पलटाते है. पुलिस की कार्यवाही के दौरान मोहसीन, परेश चाचा, शानू बन्टू, हितेश , शुभम नामदेव, शिव सोनकर तथा कमल खत्री के द्वारा आरोपी यश राय एवं पंकज उर्फ प्रवीण कुमार बलेचा के मोबाइल पर कॉल आ रहे थे.
पुलिस ने सटोरिया यश राय एवं पंकज उर्फ प्रवीण कुमार बलेचा के कब्जे से 1 मोटोरोला, 1 रियलमी, 1 ओप्पो कम्पनी का मोबाइल तथा नगदी 90 हजार 550 रुपए नगद बरामद कर सभी सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 112 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है. सटोरियों को पकडऩे में क्राइम ब्रांच टीआई शैलेष मिश्रा, एएसआई कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेन्द्र रावत, आरक्षक प्रदीप तेकाम, प्रमोद सोनी, रंजीत यादव, रितेश शुक्ला तथा थाना केण्ट के एएसआई नरेश सिंह जाटव की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




