पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की खाली पड़ी जमीनों को फर्जी तरीकों से हड़पने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी जतिन राज निकला है. जो युवक कांग्रेस का नगर अध्यक्ष व पार्षद रहा चुका है. जतिन राज ने यह सबकुछ कांग्रेस नेता मनोज नामदेव व कुछ अन्य साथियों के साथ किया है. पुलिस ने इनके एक साथी कयाज उर्फ शुभम उर्फ शिवम को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों कांग्रेस नेताओं को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी कयाज उर्फ शुभम उर्फ शिवम निवासी सैफ नगर रद्दी चौकी ने बताया कि यह पूरा गिरोह फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनों पर कब्जा करता, इसके बाद उसे बेच देता था. इसके अलावा कयाज ने कांग्रेस नेताओं के फर्जीवाड़ा व अवैध कमाई क ो लेकर कई खुलासे किए है. पिछले दिन जैसे ही जतिन राज व मनोज नामदेव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए तो वे फरार हो गए. जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीम ने दोनों के घरों पर दबिश दी लेकिन नहीं मिले.
इसके बाद से पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ है जब कयाज उर्फ शुभम सिविक सेंटर स्थित जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) आफिस गया और स्वयं को केपी लटोरिया का बेटा बताते हुए एक जमीन को अपने नाम कराने की कोशिश की, उसने फर्जी पहचान पत्र भी लगाया लेकिन जेडीए के अधिकारियों ने संदेह होने पर मामले की जांच कराई. तब पता चला कि केपी लटोरिया व उनकी पत्नी का निधन हो चुका है और उनकी कोई संतान नहीं है. तभी शुभम को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस को पूछताछ में शुभम ने बताया कि कांग्रेस नेता जतिन राज व मनोज गिरोह के मास्टर मांइड है. पहले ये दोनों नेता जेडीए की खाली पड़ी जमीनों की जानकारी एकत्र करते है, उसके बाद फर्जी उत्ताराधिकारी बनकर दस्तावेज तैयार करते, इसके बाद जमीन को अपने नाम कराकर बेच देते थे. इसके बदले कमीशन के रुप में रुपया देते रहे. गौरतलब है कि जतिन राज कांग्रेस का नगर अध्यक्ष व पार्षद रह चुका है, यहां तक कि शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता का खास माना जाता है, उनके चुनाव प्रचार में जतिन राज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. चर्चा तो यह भी है कि गिरोह के फर्जी करने में जेडीए के कुछ कर्मचारी भी शामिल है, जो जतिन राज व मनोज नामदेव को खाली पड़ी जमीनों के संबंध में जानकारी देते थे. यदि पुलिस इस बिन्दु पर भी जांच करे तो और तथ्य सामने आ सकते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




