पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसे देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए महिला को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार मुंबई से मिर्जापुर जा रही 35 वर्षीय काजल को आज महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वह कोच नंबर बी-1 की सीट संख्या 9 पर यात्रा कर रही थीं। डिप्टी कमर्शियल नरसिंहपुर को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने रेलवे डॉक्टर डॉ आरआर कुर्रे को सूचित किया। डॉ कुर्रे ट्रेन के आने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। ट्रेन आते ही उन्होंने महिला की जांच की। महिला की गर्भावस्था का नौवां महीना चल रहा था। उन्हें दर्द के साथ ब्लीडिंग भी शुरू हो चुकी थी। डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए महिला को तुरंत जिला अस्पताल भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की गई।
MP : महानगरी एक्सप्रेस में गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, रेलवे की सहायता से मिली चिकित्सा सुविधा, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
प्रेषित समय :20:02:37 PM / Mon, Apr 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर