MP: नरसिंहपुर से सागर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 30 सवारियां घायल, खिड़कियां तोड़कर बाहर आए यात्री

MP: नरसिंहपुर से सागर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी

प्रेषित समय :16:20:58 PM / Wed, Apr 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित देवरी सागर रोड पर आज दोपहर के वक्त अनियंत्रित होकर बस पलट गई. बस पलटने से उसमें सवार तीस यात्रियों को चोटें आई, जो बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले. दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को उपचार के लिए देवरी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर दो यात्रियों की हालत क ी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार नरसिंहपुर से सवारियां लेकर बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0645 का चालक सागर के लिए रवाना हुआ. देवरी पहुंचने पर चालक ने बस को कुछ देर के लिए रोका फिर अपने गतंव्य की ओर रवाना हो गया. बस जब देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने से गुजर रही थी, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई, कुछ यात्री तो बस की खिड़की तोड़कर बाहर आ गए.

वहीं अन्य यात्रियों को राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों ने बस से बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देवरी के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने घायलों को भरती कर इलाज शुरु कर दिया. पुलिस को पूछताछ में एक घायल यात्री प्यारेलाल ने बताया कि वह अपनी नातिन का इलाज कराने चितौरा जा रहे थे. इस दौरान बस के सामने गाय आ गई, गाय को बचाने के चक्कर में चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई.

दुर्घटना में घायल सवारियां-

देवरी में हुई बस दुर्घटना में भवानी शंकर पिता गुटई प्रसाद साहू 80 वर्ष, कमलेश रानी पति तेज बल आदिवासी 30 वर्ष, पार्वती पति मोतीराम गौंड 30 वर्ष, अनिकेत पिता इंद्राज विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष, नितिन पिता रामबाबू विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष, रूपाली पिता विनोद तिवारी उम्र 27 वर्ष, राधिका नामदेव पिता कृष्ण कुमार नामदेव उम्र 16 वर्ष, आशु पिता प्रेम नारायण पटेल उम्र 18 वर्ष, सौरभ पिता मनोहरलाल नामदेव उम्र 33 वर्ष, सिमी पति सौरभ नामदेव उम्र 23 वर्ष, गायत्री पति सुंदर सिंह ठाकुर उम्र 49 वर्ष, विष्णु पिता नारायण सेन उम्र 42 वर्ष, रागिनी पति ब्रजेशसेन उम्र 22 वर्ष, पुरुषोत्तम पिता बलराम पंडित उम्र 50 वर्ष, प्रीति पति गंधर्व ठाकुर उम्र 38 वर्ष, मनीषा पति श्रीकांत उम्र 30 वर्ष, चंद्रकला पति मुकेश 35 वर्ष, सुषमा पति कंछेदी जाटव उम्र 40 वर्ष, अफरोज पति राउफ खान उम्र 70 वर्ष, सत्तो पति बाबू लाल गौंड उम्र 50 वर्ष, छोटे लाल पिता तिनई विश्वकर्मा 65 वर्ष, मुकेश पिता आनंदी तिवारी 57 वर्ष, मनोहर पिता रामलाल नामदेव उम्र 68 वर्ष, खेमा पति चंद्रभान गौंड उम्र 40 वर्ष सहित अन्य घायल हुए हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-