MP : जबलपुर में तेज गति से आई कार ने वृद्ध को कुचला, ललित कालोनी ब्यौहारबाग में घटना

MP : जबलपुर में तेज गति से आई कार ने वृद्ध को कुचला, ललित कालोनी ब्यौहारबाग में घटना

प्रेषित समय :17:27:20 PM / Tue, Apr 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित ललित कालोनी ब्यौहारबाग में उस वक्त चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। जब तेज गति से आई कार ने ठेला लेकर जा रहे वृद्ध कालीचरण श्रीपाल को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में वृद्ध कालीचरण के शरीर पर गंभीर चोटें आई। जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर कालीचरण की आज इलाज के दौरान मौत हो गई।

 पुलिस के अनुसार लालमाटी घमापुर निवासी कालीचरण उम्र 62 वर्ष रोज की तरह घर से ठेला लेकर निकले। जब वे ललित कालोनी ब्यौहारबाग से सिविल लाइन की ओर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आई कार के चालक ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही वृद्ध कालीचरण ठेला सहित उछलकर सामने की ओर गिरे, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई। वृद्ध को टक्क र लगते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई। इस बीच चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने खून से लथपथ वृद्ध को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर वृद्ध कालीचरण की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस कार ने वृद्ध कालीचरण को टक्कर मारी है।  उसकी नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से की गई पूछताछ में पता चला कि कार सवार व्यक्ति शराब के नशे में था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-