MP : जबलपुर के भेड़ाघाट में युवक की पत्थर पटककर हत्या, झाडिय़ों में फेंकी लाश..!

MP : जबलपुर के भेड़ाघाट में युवक की पत्थर पटककर हत्या, झाडिय़ों में फेंकी लाश..!

प्रेषित समय :18:35:32 PM / Tue, Apr 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में भेड़ाघाट स्थित ग्राम खैरी में देर रात रितिक शर्मा ने श्याम सुन्दर सोनी से विवाद के चलते पत्थर पटक कर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को झाडिय़ों के बीच फेंक दिया, पुलिस ने रितिक को गिरफ्तार कर श्याम सुन्दर के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर कौन सी बात हो गई थी जिसके चलते हत्या की वारदात की गई है। 

पुलिस के अनुसार सहजपुर बडख़ेरा भेड़ाघाट निवासी रितिक शर्मा व श्याम सुन्दर सोनी निवासी हीरापुर बंधा किसी काम से ग्राम खैरी गए थे। जहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी। इस बीच रितिक ने श्याम सुन्दर पर पत्थर से हमला पटक कर हत्या कर दी। इसके बाद रितिक ने श्याम सुन्दर की लाश को झाडिय़ों के बीच फेंक दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी, रितिक मौके से भाग पाता इससे पहले रात तीन बजे के लगभग पुलिस पहुंच गई। जहां पर रितिक मिल गया। पुलिस ने रितिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो श्याम सुन्दर की पत्थर पटककर हत्या करना स्वीकार लिया। पुलिस ने रितिक शर्मा की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक श्याम सुन्दर के चेहरे, आंख, कान व सिर पर गंभीर चोटें आई है। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-