MP: जबलपुर में भाजयुमो के पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने शादी का झांसा देकर किया रेप, मंडला की युवती की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज

जबलपुर में भाजयुमो के पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने शादी का झांसा देकर किया रेप

प्रेषित समय :17:06:58 PM / Wed, Apr 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष लिविश पटेल के खिलाफ लार्डगंज थाना पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है. लिविश पटेल पर आरोप है कि उन्होने सोशल मीडिया पर मंडला की एक युवती से दोस्ती की. इसके बाद जबलपुर के एक होटल में ले जाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. युवती ने मंडला के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई. जहां पर जीरो पर प्रकरण दर्ज कर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए जबलपुर के लार्डगंज थाना स्थानान्तरित की गई है.

पुलिस के अनुसार भाजयुमो के पूर्व नगर उपाध्यक्ष लिविश पटेल की मंडला निवासी एक युवती से करीब एक साल पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों की आए दिन फोन पर बातचीत होने लगी. 15 जनवरी को युवती मंडला से जबलपुर आई और लिविश से मुलाकात की.

लिविश उसे आईएसबीटी बस स्टैंड से कार में बैठाकर यादव कॉलोनी स्थित एक होटल में ले गया. जहां पर युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद युवती मंडला चली गई. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रही इसके बाद लिविश ने युवती से बातचीत बंद कर दी.

लिविश द्वारा अचानक बातचीत किए जाने से व्यथित युवती ने मंडला के बम्हनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह कई बार जबलपुर गई, लिविश को कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठाया. तब एहसास हुआ कि लिविश पटेल ने शादी का झांसा देकर रेप किया है. इस मामले में लार्डगंज पुलिस का कहना है कि मंडला जिले से जीरो पर एफआईआर दर्ज कर डायरी एसपी आफिस को भेजी गई थी, जांच में यह बात सामने आई है कि पीडि़ता मंडला की रहने वाली है और बम्हनी थाना में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है.

घटना स्थल जबलपुर था जिसके चलते मामले की जांच अब जबलपुर पुलिस कर रही है. गौरतलब है कि लिविश पटेल ने वर्ष 2016-17 में भाजपा की सदस्यता ली थी. इसके बाद नगर उपाध्यक्ष के पद पर रहा चुका है. खबर है कि लिविश पटेल एमटेक की पढ़ाई कर चुका है और वर्तमान में ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-