पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पाटन में बारात में नागिन डांस को लेकर दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि नीलेश पटेल ने साहिल पटेल पर चाकू से हमला कर दिया. बारात में चाकूबाजी होते देख लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. इस बीच कुछ लोगों ने खून से लथपथ साहिल को पाटन अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया. मेडिकल में डाक्टरों ने साहिल की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. साहिल की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार पाटन में रवि गौंड़ की भगवानदास मैरिज गार्डन में बारात जाना थी. बारात में दोस्त साहिल पटैल, नरेश पटेल, आशीष पटैल, आनंद ठाकुर तथा रानू पटैल, नीलेश पटेल सहित अन्य दोस्त डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थे. रात एक बजे के लगभग बारात जब मैरिज गार्डन के पास पहुंच गई तो साहिल ने डीजे वाले से बदलकर गाना लगाने के लिए कहा. जिसपर नीलेश पटेल ने कहा कि नागिन डांस लगाए. नीलेश का दोस्त साहिल ने यह कहते हुए विरोध कर दिया कि पहले मेरी मर्जी का गाना बजेगा, क्योंकि मैने पहले गाना लगाने के लिए कहा है. इस बात को लेकर दोनों दोस्तों के बीच विवाद होने लगा. बारात में शामिल दोस्तों सहित अन्य लोगों ने दोनों को समझाइश देते हुए अलग कर दिया.
कुछ पल के लिए नीलेश गायब हुआ और जब बारात लड़की पक्ष के द्वार पर पहुंचने वाली थी वापस आ गया. नीलेश ने फिर से डीजे की आवाज तेज करने के लिए कहा, जिसपर नीलेश का साहिल से फिर झगड़ा हो गया और गुस्साए नीलेश ने चाकू निकालकर साहिल पटेल पर हमला कर दिया. साहिल पर हमला होते देख एक युवक बीच बचाव करने आया तो नीलेश ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. हमला होते ही साहिल पटेल गिरकर छटपटाने लगा. नीलेश को देख बारात में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. इस बीच नीलेश पटेल चाकू लहराते हुए भाग गया.
खून से लथपथ साहिल पटैल उम्र 22 वर्ष को शासकीय अस्पताल पाटन लेकर गए. जहां पर साहिल की हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. हमले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी नीलेश पटेल के खिलाफ धारा 296, 118(1), 109(1) बीएनएस तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है. पुलिस द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. वहीं मेडिकल अस्पताल में भरती साहिल पटेल की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद शादी समारोह में चहल पहल का माहौल में सन्नाटा छा गया. घटना को लेकर देर रात तक लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




