MP: जबलपुर की किशोरी को मंडला बुलाकर गैंगरैप, तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा, स्नैप चेट पर की दोस्ती

MP: जबलपुर की किशोरी को मंडला बुलाकर गैंगरैप

प्रेषित समय :17:17:08 PM / Thu, May 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर की किशोरी से मंडला के युवक ने स्नैपचेट पर दोस्ती की. इसके बाद कान्हा नेशनल पार्क घुमाने का कहकर मंडला बुला लिया. किशोरी मंडला पहुंची तो दोस्त के घर में बंधक बनाकर तीन दिन तक गैंगरेप किया. जबलपुर पहुंची किशोरी ने परिजनों के साथ गढ़ा थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर  आरोपियों को पकडऩे मंडला पहुंच गई.

पुलिस के अनुसार जबलपुर में रहने वाली किशोरी पूनम (परिवर्तित नाम) सातवीं कक्षा में अध्ययनरत है. जिसकी करीब 6 माह पहले स्नेपचेट पर मंडला के राजन नामक युवक से दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे, यहां तक कि एक -दूसरे का मोबाइल नम्बर भी ले लिया. लगातार हो रही बातचीत के दौरान राजन ने चार दिन पहले पूनम से कहा कि मंडला आ जाए, कान्हा नेशनल पार्क घूमने चलेगें. राजन की बातों में आकर पूनम 26 अप्रेल को मंडला पहुंच गई.

मंडला बस स्टेंड पर पूनम को राजन मिला और अपने साथ दोस्त के घर ले गया. जहां पर पूनम व राजन बैठे बातचीत करते रहे, इस दौरान दोस्त भी आ गए. राजन ने पूनम के साथ अश£ील हरकतें शुरु कर दी, पूनम ने विरोध किया तो धमकी देते हुए उसके साथ रेप किया, इसके बाद फिर दोस्त ने भी पूनम के साथ रेप किया.

पूनम को तीन दिन तक कमरे में बंधक बनाकर दोनों युवक मिलकर गैंगरेप करते रहे. इसके बाद बुधवार की दोपहर राजन व उसका दोस्त मोटर साइकल में बिठाकर पूनम को बस स्टेंड लेकर आए और जबलपुर आने वाली बस में बिठा दिया. इस दौरान राजन व उसके दोस्त ने धमकी दी कि यदि घर या पुलिस को कुछ भी बताया तो ठीक नहीं होगा. जबलपुर में भी उसके दोस्त हैंए जो कि तेरे घर तक पहुंच सकते हैं. बीती रात जबलपुर में अपने घर पहुंची किशोरी पूनम ने मां को घटनाक्रम की जानकारी. इसके बाद गढ़ा थाना पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद एक टीम मंडला पहुंच गई है. जो आरोपी राजन व उसके दोस्त को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

मां से कहा था सहेली के घर जा रही है-

पूनम ने जाने से पहले मां से कहा था कि वह अपनी सहेली के घर जा रही है, इस घटनाक्रम के बाद बीती रात पूनम घर पहुंची और मां को बताया कि वह सहेली के घर नहीं बल्कि अपने दोस्त से मिलने के लिए मंडला गई थी. जहां पर उसके साथ यह घटनाक्रम हुआ है. इस बात को सुनकर परिजन भी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए थे.

तंग गलियों से लेकर आया था आरोपी-

पुलिस को पूछताछ में किशोरी ने बताया कि मंडला बस स्टेंड से राजन मोटर साइकल में बिठाकर अपने दोस्त के घर ले गया, उस वक्त बहुत अंधेरा था, जिसके चलते कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद राजन व उसका दोस्त बस स्टेंड छोडऩे के लिए भी आया तो तंग गलियो से लेकर आया है. वह काफी देर तक इधर से उधर मोटर साइकल घुमाता रहा, जिससे कुछ समझ नहीं आया और सीधे बस स्टेंड में लाकर छोड़ दिया. जिसके चलते उसे रास्ता तक ध्यान नहीं है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-