पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में जबलपुर के गढ़ा स्थित सीएम राइज स्कूल के छात्र कार्तिक गुप्ता ने गणित समूह में 500 में से 488 अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया. कार्तिक को गणित में 100 में से 100 अंक मिले हैं.
हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला पहला व नीमच दूसरा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. असफल विद्यार्थी खुद को फेल न समझें, उनको परीक्षा का एक और मौका मिलेगा. गौरतलब है कि इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है. जबलपुर में 12वीं कक्षा में करीब 19 हजार छात्र बैठे थे.
जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी का कहना है कि रिजल्ट आते ही छात्र अपने-अपने स्कूल पहुंच गए थे. एक दिन पहले ही स्कूल में पदस्थ सभी टीचरों को निर्देश दिए थे कि समय से वो अपने-अपने स्कूल पहुंच जाए. माशिमं की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैंए वे 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे. यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के तहत की गई. इस तरह का प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




