MP: जबलपुर की शैजाह फातिमा 10वीं बोर्ड में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया, 500 में से 498 नंबर मिले, रौनक को 8वीं रैंक 500 में 493 अंक मिले

MP: जबलपुर की शैजाह फातिमा 10वीं बोर्ड में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया

प्रेषित समय :15:34:20 PM / Tue, May 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. जिसमें सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया. वहीं जबलपुर के मॉडल स्कूल में पढऩे वाली शैजाह फातिमा ने प्रदेश में तीसरा रैंक हासिल किया है. शैजाह को 500 में से 498 अंक मिले हैं. वहीं रौनक बंसोड़ को 500 में 493 अंकों के साथ 8वीं रैंक मिली है.

शैजाह ने बताया कि वे 11वीं में साइंस-बायो स्ट्रीम लेकर आगे नीट की तैयारी करेगी. शाहिदा के पिता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मैनेजर व मां गृहणी हैं. इस साल 9 लाख 53 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें से 76.22 प्रतिशत पास हुए. सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि असफल विद्यार्थी स्वयं को फेल न समझें, उनको परीक्षा का एक और मौका मिलेगा. जबलपुर में 10वीं कक्षा में करीब 24 हजार छात्र शामिल हुए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-