बॉयफ्रेंड की धमकी से घबराकर बनाए थे छात्राओं के न्यूड वीडियो, आरोपी स्टूडेंट का खुलासा, जबलपुर ट्रिपल आईटीडीएम ने हटाया

बॉयफ्रेंड की धमकी से घबराकर बनाए थे छात्राओं के न्यूड वीडियो

प्रेषित समय :18:08:26 PM / Tue, May 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी डिजाइन व विनिर्माण संस्थान (ट्रिपल आईटीडीएम) जबलपुर में सीनियर छात्राओं के नहाते वक्त न्यूड वीडियो बनाने वाली छात्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी छात्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बॉयफे्रंड आदित्य शर्मा के कहने पर उसने वीडियो बनाए थे.

आरोपी छात्रा ने पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में आगे बताया कि बॉयफे्रं ड आदित्य शर्मा ने धमकी देते हुए कहा था कि जैसा मैं कहूं वैसा नहीं करोगी तो रिलेशन खत्म कर देगें, उसकी बातों में आकर वीडियो बनाए और बॉयफेें्रड को भेजे, इसके बाद मोबाइल फोन से वीडियो डिलीट कर देती थी. रविवार चार मई को हुए घटनाक्रम को लेकर जब कालेज प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो स्टूडेंटस ने डुमना पुलिस चौकी का घेराव कर दिया.

स्टूडेंट्स का आक्रोश देखते हुए प्रबंधन ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन का 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. खबर है कि बीटेक द्वितीय वर्ष छात्रा महाराष्ट्र के गोदिया की निवासी है, जो दो साल से हॉस्टल में रह रही है. कालेज की छात्राओं की शिकायत पर खमरिया पुसिल ने उसके खिलाफ धारा 354 व आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है. यहां तक कि उसके मोबाइल व लैपटॉप जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे.

सीनियर छात्राओं का वीडियो बनाने दूसरी हॉस्टल पहुंची-

खबर है कि आरोपी छात्रा अपने नागार्जुन हॉस्टल से सीनियर छात्राओं के वीडियो बनाने के लिए सरस्वति हॉस्टल मोबाइल लेकर गई थी. वहां पर नल के सहारे खड़े होकर वीडियो बना रही थी, इस दौरान सीनियर छात्राओं ने आहट सुन ली और बाहर निकलकर उसे पकड़कर वार्डन व प्रोफेसर के पास ले गई.

इस तरह से बाहर निकलती थी-

जिस छात्रा ने वीडियो बनाए है, वह सप्ताह तमें तीन बाहर यह कहकर हॉस्टल से बाहर जाती थी कि उसे घर जाना है. इसकी शिकायत उसके साथ रहने वाली छात्राओं ने भी प्रबंधन से की थी. फिर भी उसपर किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया. छात्राओं ने मांग की है कि छात्रा को रिमांड में लेकर पुलिस सख्ती से पूछताछ करे कि कब से और अभी तक किस-किस छात्रा का वीडियो बनाया है.

आरोपी छात्रा के परिजनों को खबर दी-

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि घटना बहुत निंदनीय है. जिस छात्रा ने वीडियो बनाए है, उसे पुलिस अपने साथ ले गई है. इसके अलावा छात्रा के परिजनों को भी खबर दे दी गई है. छात्राओं की शिकायत पर खमरिया थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-