MP: जबलपुर में फूड डिलीवरी बॉय के साथ लूट, बदमाशों ने मोबाइल, घड़ी, नगदी रुपए छीने

MP: जबलपुर में फूड डिलीवरी बॉय के साथ लूट

प्रेषित समय :19:19:40 PM / Tue, May 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शोभापुर ब्रिज अधारताल में देर रात दो बजे के लगभग फूड डिलीवरी बॉय अंकुर सुहाने के साथ पांच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरों ने डिलीवरी बॉय से मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व नगदी रुपए छीन लिए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मां रेवा कालोनी मालगुजार परिसर गोहलपुर में रहने वाला युवक अंकुर सुहाने उम्र 23 वर्ष स्वीगी में फूड डिलेवरी का काम करता है. अंकुर सुहाने देर रात दो बजे के लगभग रांझी से फूड डिलीवरी के लिए अधारताल जाने निकला. जब वह शोभापुर ब्रिज से आगे बढ़ रहा था. इस दौरान एक्सिस में 3 लड़के एवं मोटर सायकल में 2 लड़के आये और उसकी प्लेटिना मोटर सायकल के बगल में अपनी गाड़ी सटाते हुए झपट्टा मारकर अंकुर का मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व 3 हजार रुपए छीनकर अधारताल की ओर भाग निकले.

लुटेरों द्वारा धक्का दिए जाने से अंकुर मोटर साइकल सहित गिर गया, जिससे उसके हाथ, पैर व चेहरे पर चोट आई. लूट की घटना से घबराया  अंकुर लुटेरों की गाडिय़ों के नम्बर भी नहीं देख पाया.  किसी तरह मोटर साइकल उठाई और अधारताल थाना पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ धारा 304 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-