MP: जबलपुर SP आफिस में जनसुनवाई के दौरान महिला ने खाया जहर, पति की शराबखोरी से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम

MP: जबलपुर SP आफिस में जनसुनवाई के दौरान महिला ने खाया जहर

प्रेषित समय :17:20:45 PM / Tue, May 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज जन-सुनवाई के दौरान हड़कम्प मच गया. जब पति की शिकायत लेकर आई महिला ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. महिला की हालत बिगड़ते देख डायल 100 से महिला को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. महिला की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है.

अधारताल के पन्नी मोहल्ला में रहने वाली महिला द्रौपदी विश्वकर्मा की करीब 12 साल पहले रमेश विश्वकर्मा के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से पति रमेश आए दिन शराब पीकर मारपीट कर रहा है. उसके दो बच्चे भी हुए. द्रौपदी ने कई बाद बच्चों का वास्ता देते हुए शराब न पीने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना और शराब पीकर मारपीट करता रहा. 30 मार्च को रमेश शराब पीकर आया और मारपीट की, विरोध करने पर घर छोड़कर गोटेगांव चला गया. इसके बाद आज तक न मिलने के लिए आया और न ही बच्चों का हाल जाना.

महिला ने जब बात करने की तो धमकी दी कि दूसरी शादी करेगा, जो करना है कर ले. पति द्वारा दूसरी शादी की धमकी दिए जाने से परेशान महिला आज अपने दोनों बच्चों को लेकर जन सुनवाई में एसपी आफिस पहुंची. जहां पर महिला द्रौपदी ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. महिला को अचानक गिरते देख अफरातफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों ने देखा तो तत्काल डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. जिला अस्पताल विक्टोरिया में भरती महिला द्रौपदी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-