पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कृष्णा कालोनी गोहलपुर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक युवक की तालाब में क्षत-विक्षत हालत में मिली, युवक का शरीर करीब पांच टुकड़ों में बंटा हुआ था. क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद कृष्णा कालोनी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पुलिस अधिकारियों के कृष्णा कालोनी गोहलपुर में तालाब के किनारे बीती शाम से उठ रही बदबू से आसपास के लोगों को परेशानी महसूस हुई तो उन्होने अपने घरों की छत से देखा तो एक युवक की टुकड़ों में लाश नजर आई. युवक की लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मृतक के हाथ, पैर व गर्दन कटी हुई है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर लाश को यहां फेंका गया है. पुलिस का कहना है कि शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. शरीर के कुछ हिस्से भी गायब है. जिसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए गए है.
शहर से लेकर ग्रामीण थाना तक सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि युवक की हत्या रंजिश के चलते की गई है. वारदात जिस तरह से की गई है वह किसी शातिर अपराधी का काम हो सकता है. पुलिस अब इस मामले में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. थानों में गुमशुदा की रिपोर्ट से भी मिलान किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जाएगी.




