जबलपुर : पत्नी चीखती चिल्लाती रही, पति को टीआई घसीटते हुए ले गया थाना, बाइक चालान को लेकर उपजा विवाद, गुस्साए ग्रामीणों ने दिया धरना

जबलपुर : पत्नी चीखती चिल्लाती रही, पति को टीआई घसीटते हुए ले गया थाना,  बाइक चालान को लेकर उपजा विवाद, गुस्साए ग्रामीणों ने दिया धरना

प्रेषित समय :19:02:29 PM / Mon, May 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में पुलिस का बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। यहां के मझगवां में चालानी कार्यवाही के दौरान थानाप्रभारी धन्नू सिंह वर्दी का रौब दिखाते हुए एक व्यक्ति को घसीटते हुए थाना ले गए। पति को घसीटते देख पत्नी चीखी-चिल्लाई लेकिन टीआई व उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने किसी की न सुनी और घसीटते हुए ले गए। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रात में थाना के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया। 
                                      खबर है कि मझगवां टीआई टीआई धन्नू सिंह अपने स्टाफ के साथ बाजार भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान सड़क पर बाइक खड़ी देखकर उन्होंने चालानी कार्यवाही शुरु कर दी। इसमें एक बाइक प्रतापपुर गांव के भोलू अनंतराम की भी थी। वे अपनी पत्नी व दो साल के बेटे के साथ बाजार में खरीददारी करने आए थे। कार्यवाही होते देख भोलू दौड़कर थाना प्रभारी के पास आए और कहा कि साहब गाड़ी तो सड़क किनारे खड़ी है। इस पर टीआई आक्रोशित हो गए और स्वयं ही बाइक को थाने ले जाने लगे। भोलू ने विरोध किया तो टीआई ने उसे ही खींचकर ले जाने लगे, पत्नी ने देखा तो चीखी चिल्लाई लेकिन टीआई धन्नूसिंह ने उनकी एक न सुनी और भोलू को घसीटते रहे, इस दौरान मझगवां थाने के पुलिसकर्मी वीडियो बना रहे थे। वहीं कुछ लोगों ने भी वीडियो बनाया जिसमें भोलू की पत्नी कह रहे है कि मेरे पति को क्यों मार रहे है। मौके पर उपस्थित लोगों ने भी यही कहा कि साहब गाड़ी का चालान कर दें, इस तरह से कार्यवाही न करें। करीब आधा घंटा तक यह घटनाक्रम चला। लेकिन आक्रोशित टीआई धन्नू सिंह ने किसी भी नहीं सुनी और प्रतापपुर निवासी भोलू अनंतराम की कॉलर पकड़कर खींचते हुए थाने ले गए। थानाप्रभारी के इस तरह के व्यवहार का ग्रामीणों ने विरोध किया तो थाना के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो समझाइश देकर शांत करा दिया गया। इधर पुलिस अधिकारी का कहना है कि चालानी कार्रवाई की जा रही थी। दंपती ने बीच सड़क पर अपनी बाइक खड़ी की थी। जब थाना प्रभारी ने बाइक को सड़क से किनारे करते हुए चालान कटवाने की बात कही तो दंपती पुलिस से भिड़ गए।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-