मध्यप्रदेश में भोपाल सहित कई जिलों में आंधी-बारिश, सागर में कार पर गिरा पेड़, जबलपुर में अलर्ट

मध्यप्रदेश में भोपाल सहित कई जिलों में आंधी-बारिश, सागर में कार पर गिरा पेड़, जबलपुर में अलर्ट

प्रेषित समय :20:02:35 PM / Mon, May 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल। एमपी में एक बार फिर भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में आंधी व बारिश का दौर शुरु हो गया। 17 से ज्यादा शहरों में तेज हवाओं के साथ पानी गिरा है। भोपाल, इंदौर, देवास, दमोह, गुना, सागर, छिंदवाड़ा, रायसेन, शिवपुरी, बड़वानी, मऊगंज, रतलाम, बीना, रतलाम में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। सागर-रहली रोड पर चलती कार पर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है।

 मौसम विशेषज्ञों ने प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें जबलपुर, इंदौर, सिवनी, छिंदवाड़ा, हरदा, बैतूल, मंडला, अमरकंटक, डिंडौरी, रीवा, मऊगंज, मैहर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, शिवपुरी, सीहोर, देवास, बुरहानपुर व आगर शामिल है। यहां बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के  आसार है। वहीं दूसरी ओर छतरपुर के खजुराहो में तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी के मौसम में पहली बार रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया। वहीं नौगांव में 44.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 44.6 डिग्री, शिवपुरी में 44 डिग्री रहा। यदि बड़े शहरों की बात की जाए तो जबलपुर में 40.7, भोपाल में 40.2 डिग्री, इंदौर में 38.6 डिग्री, उज्जैन में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह सतना में 43.2 डिग्री, ग्वालियर में 43.1 डिग्री, दमोह में 43 डिग्री, सीधी में 42.8 डिग्री, गुना में 42.7 डिग्री, सागर में 41.7 डिग्री, रीवा में 41.4 डिग्री, मंडला में 41 डिग्री, शाजापुर में 40.8 डिग्री, उमरिया में 40.5 डिग्री, रतलाम में 40.4 डिग्री व नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री रहा।
इन शहरों में बदला है मौसम- 
-जबलपुर में शाम 5 बजे के लगभग तेज हवाओं के साथ बूंदाबंदी शुरु हो गई, सड़के गीली हो गई, वहीं लोगों ने तेज गर्मी से राहत की सांस ली। 
-राजधानी भोपाल में शाम को बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। शहर के एमपी नगर, कटारा हिल्स सहित कई इलाकों में करीब 10 मिनट तक बारिश हुई। हालांकि बाद में मौसम साफ हो गया।
-दमोह के शहरी क्षेत्र में दोपहर 3.30 बजे के बारिश शुरू हुई। तेज हवा व आंधी के चलते शहर में कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
-गुना में दोपहर 3.30 बजे के लगभग आधा घंटे तक बारिश होती रही। इससे मौसम में ठंडक घुल गई लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।
-शिवपुरी में यहां दोपहर 3 बजे के आसपास तेज बारिश हुई। इसके साथ-साथ तेज हवाएं भी चलीं। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 
-देवास में दोपहर बाद अचानक मौसम में बदला। शहर के बाहरी इलाकों में करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। उसके बाद मौसम फिर से साफ हो गया। 
-बीना में दोपहर के वक्त तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे तक बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया। 
मऊगंज . यहां दोपहर 1 बजे के बाद से रुकदृरुक कर बारिश हुई। तेज हवाएं भी चली। जिले में अभी भी बादल भी छाए हैं। 
-छिंदवाड़ा में शाम 4 बजे मौसम बदला। बादल छाने के बाद बारिश शुरू हो गई। इसके चलते उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
एक दिन पहले भी 24 जिलों में गिरा पानी- 
इससे पहले भी एमपी के 24 जिलों में पानी गिरा, तेज हवाएं चली। इनमें रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, झाबुआ, धार, शाजापुर, बुरहानपुर, बैतूल, सीहोर, रायसेन, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, सीधी, बड़वानी, ग्वालियर, मुरैना, नीमच, सागर व सिंगरौली शामिल हैं। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-