MP: जबलपुर के बरगी डेम में डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद मिला, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, नहाते वक्त हादसा

MP: जबलपुर के बरगी डेम में डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद मिला

प्रेषित समय :16:14:33 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी डेम में डूबे युवक शहाबुद्दीन की लाश आज घटनास्थल के पास ही मिल गई. शहाबुद्दीन अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बरगी डेम आया था. यहां पर नहाते वक्त गहराई में जाकर डूब गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमखेरा निवासी शहाबुद्दीन अपने दोस्त गुलाम बारिश, समीर मंसूरी, मुहम्मद हुसैन और अन्य साथियों के साथ रविवार दोपहर बाइक से बरगी बांध पहुंचा था. यहां पर गुलाम, समीर व मुहम्मद हुसैन जब किनारे बैठे बातचीत कर रहे थे. इस दौरान शहाबुद्दीन दो अन्य साथियों के साथ नहाने चला गया. नहाते-नहाते शहाबुद्दीन गहराई में जाकर डूबने लगा, जिसे देख दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह गहरे पानी में जाकर लापता हो गया.

दोस्तों ने तलाश की लेकिन शहाबुद्दीन का कहीं पता नहीं चल सका. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व गोताखोर दल पहुंच गया. जिन्होने तलाश शुरु की, रात होने के कारण रेस्क्यू आपरेशन बंद कर दिया. आज तलाश के दौरान शहाबुद््दीन की लाश घटनास्थल के पास ही मिल गई. शहाबुद्दीन को इस हालत में देख परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-