पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी नगर के जंगल ले जाकर प्रेमी ने महिला से शादी की बात कही. महिला द्वारा मना करने पर प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर महिला की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. महिला पर हमला होने के बाद ढाई साल की बेटी सहमी हुई है क्योंकि महिला पर हमला उसके सामने किया गया है.
बताया गया है कि बल्देवबाग क्षेत्र में रहने वाले वाली महिला की करीब एक साल पहले कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले नमन विश्वकर्मा से एक साल पहले दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत करती रही. यहां तक कि एक दूसरे से मिलने लगे. बीती शाम नमन अपनी महिला प्रेमिका को लेकर बरगी डेम घूमने के लिए ले गया. यहां पर घूमने के बाद दोनों घर के लिए रवाना हुए. ग्राम बरवटी से जब गुजर रहे थे, इस दौरान नमन ने बातचीत करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे महिला ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उसका पति व एक बेटी है. इसलिए सिर्फ दोस्ती कर सकती है शादी नहीं. इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और गुस्साए नमन ने चाकू निकालकर महिला पर दनानद वार किए.
हमले में महिला के पेट, पैर व पीठ में गंभीर चोटें आई. मां पर हमला होते देख मासूम बच्ची चीख पड़ी. हमले के बाद आरोपी नमन मौके से भाग निकला. महिला गंभीर रूप से घायल हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी, वहीं पर बैठी मासूम बच्ची रो रही थी. इस बीच आसपास के ग्रामीणजन निकले, जिन्होने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पहुंच गए. देखा तो महिला खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ी रही. ग्रामीणजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. मेडिकल में भरती महिला की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने नमन विश्वकर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पुलिस की टीमें आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि नमन विश्वकर्मा महिला के सास-ससुर के घर के सामने रहता है, जिससे करीब एक साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




