MP: जबलपुर में RDVV में NSUI ने किया अनोखा प्रदर्शन, कुंभकर्ण के कान पर बैंड बजाकर कुलपति से की इस्तीफे की मांग

MP: जबलपुर में RDVV में NSUI ने किया अनोखा प्रदर्शन

प्रेषित समय :17:27:52 PM / Mon, May 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब NSUI ने कुलपति राजेश वर्मा के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में कुंभकर्ण बने एक कार्यकर्ता के बैंड बजाकर कुलपति को जगाने की कोशिश की. NSUI के प्रदर्शन को देख परिसर में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी.

बताया जाता है कि एक महिला अधिकारी से अभद्रता व अश्लील इशारे करने के मामले में NSUI द्वारा लंबे समय से कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर  इस्तीफा मांगा जा रहा है. संगठन का कहना है कि कई गंभीर आरोप लगने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कुलपति के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है. महिला अधिकारी से अभद्रता करने का मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है. जिसके चलते आज NSUI के जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंचे.

इस दौरान एक कार्यकर्ता ने कुंभकरण का भेष धारण किया. जिसे कुलपति कार्यालय के समीप लिटाकर उसके कानों में बैंड बजाया गया. सचिन रजक ने कहा कि हम कई दिनों से कुलपति का इस्तीफा मांग रहे हैं लेकिन वह कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं. इसलिए आज हम कुंभकरण को साथ लाए और बैंड बजाकर उनके कान खोलने की कोशिश की है. प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति के लिए एक ट्रॉफी भी भेंट स्वरूप लाई. जिस पर लिखा था कि अंधे, बहरे, गूंगे, अयोग्य कुलपति के सम्मान में प्रस्तुत इस ट्रॉफी के माध्यम से NSUI ने कुलपति की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष किया. इस विरोध प्रदर्शन में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, अमित मिश्रा, अनुज यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र व कार्यकर्ता मौजूद रहे. NSUI ने स्पष्ट किया है कि जब तक कुलपति का इस्तीफा नहीं होता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-