इस आईएएस अधिकारी को व्यापारी से चाहिए थे 20 लाख रुपयों की रिश्वत, अधिकारी गिरफ्तार

इस आईएएस को व्यापारी से चाहिए थे 20 लाख रुपयों की रिश्वत, अधिकारी गिरफ्तार

प्रेषित समय :12:38:47 PM / Mon, Jun 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भुवनेश्वर. ओडिशा सतर्कता अधिकारियों ने 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी धर्मगढ़ के उप-कलेक्टर धीमान चकमा को एक स्थानीय व्यवसायी से कथित तौर पर दस लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

सतर्कता सूत्रों ने कहा कि आईएएस अधिकारी को रविवार को 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. यह राशि कुल 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग की एक किस्त थी. चकमा ने कथित तौर पर व्यवसायी को धमकी दी थी कि अगर उसे रिश्वत नहीं मिली तो वह उसके व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

सतर्कता सूत्रों ने कहा कि उप-कलेक्टर ने शिकायतकर्ता को धर्मगढ़ में अपने आधिकारिक सरकारी आवास पर बुलाया, जहां उसने रिश्वत की राशि प्राप्त की. उन्होंने विभिन्न मूल्यवर्ग के 100 रुपये के नोटों के 26 बंडलों का सत्यापन किया और उन्हें अपने कार्यालय की मेज की दराज के अंदर रख दिया. इसके बाद उनके सरकारी आवास पर तलाशी के दौरान 47 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. आगे की तलाशी जारी है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-