MP : सोशल मीडिया पर लाइक-व्यूज पाने बनाई गैंग, हथियारों के साथ शेयर करते रहे वीडियो, 6 गिरफतार

MP : सोशल मीडिया पर लाइक-व्यूज पाने बनाई गैंग, हथियारों के साथ शेयर करते रहे वीडियो, 6 गिरफतार

प्रेषित समय :15:21:50 PM / Mon, Jun 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में इंस्टाग्राम पर लाइक व व्यूज पाने के लिए एक युवक ने गैंग बनाई। इसके बाद ऑन लाइन नकली पिस्टल, चाकू व लोहे की कटार मंगाकर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर अपलोड करता रहा। ये वीडिया जब फोटो तेजी से वायरल हुए तो पुलिस ने संज्ञान में लिया। पुलिस ने मामले में गैंग के 6 सदस्यों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार व नकली पिस्टल बरामद किए है। 
                                     पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम बनखेड़ी मझौली में रहने वाले कुछ युवक हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो अपलोड कर रहे थे। जिससे क्षेत्र में उनका दबदबा कायम हो सके। यह बात पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरु कर दी। पुलिस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस को पूछताछ में युवकों ने बताया कि सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लाइक व व्यूज पाने के लिए हथियारों के साथ फोटो व वीडियो अपलोड किए थे। मझौली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया है। जबकि अन्य तीन के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आकाश काले निवासी सिहोजना से चाकू बरामद किया है। इसके अलावा अनुराग कोल, सावन कोल व वीरु कोल को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक ब्रजेश कोल गैंग के सदस्य बताए जा रहे है। एसपी संपत उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें, फेसबुक, यू-ट्यूब, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर आपत्तिजनक वीडियो, पोस्ट या मैसेज अपलोड करना एक संज्ञेय अपराध है। यदि कोई असामाजिक तत्व इस तरह की गतिविधि करता है तो ऐसे कंटेंट को न लाइक करें, न शेयर करें और न ही फॉरवर्ड करें। साथ ही ऐसी किसी भी जानकारी को तुरंत संबंधित थाने को दें।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-