कटनी में रेल पुलिया धंसी, सिंगरौली-बिलासपुर रेल मार्ग पर घंटों यातायात रहा बाधित

कटनी में रेल पुलिया धंसी, सिंगरौली-बिलासपुर रेल मार्ग पर घंटों यातायात रहा बाधित

प्रेषित समय :13:54:18 PM / Sun, Jun 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली और बिलासपुर रेल खंड पर देर रात पड़रिया समपार पाठक के समीप बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां चल रहे पुलिया निर्माण कार्य के चलते शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात हुई बारिश से वह धंस गया.

जिसके चलते देर रात करीब 2.30 बजे कटनी से सिंगरौली और बिलासपुर से कटनी के साथ ही बिलासपुर थर्ड लाइन में ट्रेक के नीचे की मिट्टी में कटाव होने से पटरी धंसने लगी थी, जिसे यहां तैनात पैट्रोलिंग टीम ने देख लिया और इसकी जानकारी स्थानीय के साथ ही मंडल कार्यालय जबलपुर के रेल अधिकारियों को दी गई। इस सूचना पर सतर्कता बरते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों ने रात में सुधार कार्य शुरू कराया। 

4 घंटे बाद धीरे-धीरे निकाली गाडिय़ां

रात करीब 3.30 से शुरू हुए काम के बाद सुबह करीब 8 बजे से ट्रेक से कॉशन आर्डर पर रेंगते हुए सवारी व मालगाड़ी को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए हरि झंडी दिखाई गई। ट्रेक पर करीब 100 से अधिक ट्रेकमैन के द्वारा अधिकारियों के मार्गदर्शन में सुधार का काम दोपहर तक किया गया। जिसके पश्चात रेल यातायात सामान्य किया जा सका. हालांकि अभी भी यहां पर काफी धीमी गति से गाडिय़ां निकाली जा रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-